अंजॉ: अरुणाचल प्रदेश के अंजॉ जिले में एक हजार फीट की गहराई में ट्रक गिर गया। इस भीषण सड़के में 22 लोगों की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, अंजॉ जिले के चागलागम सर्कल में मजदूरों को लेकर ट्रक जा रहा था, इस दौरान अचानक बेकाबू होकर खाई में गिर गया। इस हादसे में 19 असम के तिनसुकिया जिले के गिलापुखरी टी एस्टेट के रहने वाले बताए गए हैं। हादसे में अब तक 13 शव बरामद किए जा चुके हैं।
इस घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन मौके पर पहुंचा और तुरंत राहत और बचाव का कार्य शुरू कर दिया। अंजाव जिले के डिप्टी कमिश्नर मिलो कोजिन ने पुष्टि की कि हादसा बेहद खतरनाक पहाड़ी मोड़ पर हुआ। उन्होंने बताया कि सड़क बहुत संकरी है और कई हिस्सों में ढलान काफी तेज है। मजदूर इस इलाके में चल रहे बॉर्डर रोड निर्माण कार्य के लिए जा रहे थे। हादसे के बाद आस-पास के ग्रामीणों ने सबसे पहले मौके पर पहुंचकर मदद शुरू की।
बाद में पुलिस, जिला प्रशासन, आपदा प्रबंधन और सेना की टीमों ने रेस्क्यू शुरू किया। खाई बहुत गहरी होने के कारण बचाव मुश्किल हो रहा है। कई मजदूरों को खाई में नीचे फंसे देखा गया है जिन तक पहुंचने में समय लग रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रक जिस इलाके में खाई में गिरा, वह शहर से काफी दूर दुर्गम इलाका है। पुलिस को भी हादसे की जानकारी देर से हुई, जिसके चलते पुलिस को घटनास्थल तक पहुंचने में वक्त लग गया।