कांकेरः जिले में एक भीषण सड़क हादसे का मामला सामने आया है जहां, तड़के करीब 3 बजे ग्राम रतेसरा के पास नेशनल हाईवे-30 पर 2 ट्रकों की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। केबिन काटकर ड्राइवर का शव निकाला गया। मृतकों में 2 ट्रक के ड्राइवर और एक अन्य शामिल है। हादसे के कारण नेशनल हाईवे-30 पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बाधित हो गई और सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लग गया था, जिसे 4 घंटे बाद पुलिस ने हटाया है।
मृतकों की पहचान होरी लाल साहू (35) निवासी बलौदाबाजार, अजय साहू (36) निवासी बलौदाबाजार और तीसरे की पहचान जारी है। बताया जा रहा है कि दोनों गाड़ियों की रफ्तार तेज थी जिससे दोनों की आमने सामने टक्कर हो गई। मृतकों में 2 एक ही ट्रक पर सवार थे और एक अन्य की पहचान अभी बाकी है। सूचना मिलते ही हाईवे पेट्रोलिंग और चारामा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने और यातायात बहाल करने का प्रयास शुरू किया।
पुलिस के मुताबिक, जेसीबी और अन्य भारी मशीनों की मदद से क्षतिग्रस्त ट्रकों को सड़क से हटाने का काम किया गया, ताकि यातायात सामान्य हो सके। मामले की जांच की जा रही है और मृतकों की पहचान के साथ-साथ आगे की कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है।