नई दिल्लीः 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रुख अपना लिया है। सरकार ने पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगाते हुए भारत में उनके इंस्टाग्राम अकाउंट्स को भी बैन कर दिया है। सोशल मीडिया पर हुए इस एक्शन के बाद से फवाद खान, हानिया आमिर, माहिरा खान, अली जफर जैसे नामी पाकिस्तानी सितारों के अकाउंट अब भारत में नहीं दिख रहे हैं।
बता दें, भारत में बैन होने के बाद कई पाकिस्तानी कलाकारों ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर भारत सरकार के इस फैसले के खिलाफ नाराजगी जाहिर की थी। शुरुआत में फवाद खान का अकाउंट इस एक्शन से बच गया था, लेकिन बाद में उनके अकाउंट पर भी बैन लगा दिया गया।
ऐसे में अब अपनी फेवरेट एक्ट्रेस हानिया आमिर की फोटोज और वीडियोज देखने के लिए भारतीय फैंस ने गजब का जुगाड़ निकाला है। कई लोगों ने हानिया आमिर के अकाउंट को एक्सेस करने के लिए वीपीएन तक खरीद लिया है। हानिया की फोटोज और वीडियोज पर कमेंट करते हुए कई भारतीय फैंस ने लिखा कि उन्होंने खासकर एक्ट्रेस से जुड़ने के लिए वीपीएन खरीदा है।
फैंस की इस कदर की दीवानगी देख पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने फैंस का प्यार देखकर उनके कमेंट्स का रिप्लाई भी किया है। एक यूजर ने एक्ट्रेस के पोस्ट पर लिखा, ‘हैलो हानिया वीपीएन का सब्सक्रिप्शन लिया है सिर्फ तुम्हारे लिए.. लव फ्रॉम इंडिया’। इसपर रिएक्ट करते हुए हानिया ने लिखा, ‘लव यू’। वहीं दूसरे भारतीय यूजर ने एक्ट्रेस के पोस्ट पर लिखा, ‘टेंशन मत लीजिए हानिया आमिर… हम वीपीएन लगाकर आ गए’। इसपर एक्ट्रेस ने लिखा, ‘रो दूंगी’।