पंजाबः कांग्रेस सासंद को इस गैंगस्टर के नाम से मिली जान से मारने की धमकी 

पंजाबः कांग्रेस सासंद को इस गैंगस्टर के नाम से मिली जान से मारने की धमकी 

लुधियानाः जिले से सांसद रवनीत सिंह बिट्टू को गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के नाम से जान से मारने की धमकी मिली है। बिट्टू ने इस मामले की शिकायत डीजीपी पंजाब गौरव यादव से की है। इसके साथ ही लुधियाना के पूर्व जिलाध्यक्ष राजीव राजा को भी लगातार धमकियां मिल रही हैं। मिली जानकारी के अनुसार गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के नाम से फोन करने वाले ने बिट्टू को बंदी सिंहों की रिहाई में बाधा न डालने की बात कही है। बिट्टू बंदी को सिंहों के खिलाफ बोलना बंद कर देना चाहिए, नहीं तो अंजाम बुरा होगा। एमपी बिट्टू की जेड कैटेगरी की सुरक्षा पहले ही बढ़ाकर जेड प्लस कर दी गई है।

अब सांसद बिट्टू के दिल्ली आवास की सुरक्षा घेरा भी बढ़ा दिया गया है. लुधियाना कोठी के बाहर भी सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। पुलिस अधिकारियों ने घर के बाहर गार्ड तैनात करने और उच्च स्तरीय सीसीटीवी कैमरे लगाने को कहा है। बताया जा रहा है कि बिट्टू को 00994408917750 नंबर से कॉल आई। बता दें कि सांसद बिट्टू अक्सर बंदी सिंह के खिलाफ बयानबाजी करते रहे हैं और अब भी कर रहे हैं. बिट्टू ने कहा कि वह पहले भी आतंकवाद का विरोध करते रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। उसे पहले भी लगातार धमकियां मिलती थीं और अब भी धमकियां मिल रही हैं लेकिन वह किसी की धमकियों से नहीं डरता।

रवनीत बिट्टू लुधियाना से सांसद हैं। वह राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय बेअंत सिंह के पोते हैं। उनका जन्म 10 सितंबर 1975 को लुधियाना के गांव कोटला अफगान में हुआ था। उसने 12वीं तक पढ़ाई की है। पंजाब यूथ कांग्रेस के मुखिया के तौर पर अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत करने वाले बिट्टू राहुल गांधी के करीबी माने जाते हैं। राहुल की वजह से ही बिट्टू को 2009 में आनंदपुर साहिब से लोकसभा का टिकट मिला था। इसके बाद 2014 और 2019 में भी उन्होंने लुधियाना से चुनाव जीता।