पंजाबः शादी समारोह में जमकर चली कुर्सियां, मची भगदड़, देखें वीडियो

पंजाबः शादी समारोह में जमकर चली कुर्सियां, मची भगदड़, देखें वीडियो

लुधियानाः शहर के टिब्बा रोड स्थित मेजर मैरिज पैलेस में देर रात जमकर गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक पुरानी रंजिश के चलते बारात में आए कुछ लड़कों ने लड़की वालों की तरफ से आए युवकों के साथ मारपीट की। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खूब कुर्सियां, बोतलें और बर्तन मारे। यहीं बस नहीं बदमाशों ने पैलेस के बाहर खड़े वाहनों की भी तोड़फोड़ की। शादी समारोह में आए लोगों में भगदड़ मच गई। पैलेस मालिक मेजर सिंह ने PCR कर्मचारियों को सूचित किया। बताया जा रहा है कि पुलिस के आने से पहले ही बदमाश काफी गुंडागर्दी कर चुके थे। इस बीच जब पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे तो बदमाशों की संख्या ज्यादा थी, जिस कारण पुलिस उन्हें काबू कर नहीं पाई और वह ललकारे मारते हुए फरार हो गए। पैलेस मालिक मेजर सिंह मुताबिक इस मारपीट में उनके पैलेस का करीब 35 हजार का नुकसान हो गया।

ताजपुर रोड़ बिहारी कॉलोनी के महेश ने बताया कि वह लड़की वालों की तरफ से आया था। विशाल नाम का एक युवक जो माछीवाड़ा से आई बारात के साथ में था। उस युवक के साथ कुछ अन्य लोग भी मौजूद थे। इन लोगों ने पुरानी रंजिश के चलते उन पर हमला कर दिया। रात के समय टाइम ज्यादा हो गया था, जिस कारण डीजे बंद करने के लिए उन्हें कहा गया था। इतने में विशाल और उसके दोस्त गालियां देने लगे। उन्हें जब रोका गया तो उन्होंने थप्पड़ मारे। लड़की वालों की तरफ से पहले किसी ने हाथ नहीं उठाया, लेकिन जब बात ज्यादा बढ़ गई तो दोनों तरफ से मारपीट हुई।

घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज देखी तो पता चला कि सरेआम कुर्सियां और बोतलों से दोनों पक्षों की ओर से हमला किया गया। इससे वहां भगदड़ मच गई। अपनी जान बचाने के लिए लोग इधर-उधर भागने लगे। इस भगदड़ के दौरान कुछ लोग गिरने से चोटिल भी हुए। बताया जा रहा है कि झड़प करने वालों बदमाशों ने पैलेस से कुछ दूरी पर बने शराब के ठेके पर पहले शराब पी, फिर पैलेस में आगर दबंगई की। वहीं पैलेस मालिक मेजर ने बताया कि उन्होंने अपने दफ्तर को ताला लगाया और जान बचाने के लिए छत पर भाग गए। इस बीच फोटोग्राफर और वेटरों ने भी स्टॉलों आदि के पीछे छिप कर जान बचाई। थाना टिब्बा के प्रभारी मुताबिक मामले उनके ध्यान में है, लेकिन अभी तक किसी ने शिकायत दर्ज नहीं करवाई।