पंजाबः सड़क हादसे में परिवार के 3 लोगों की मौत

पंजाबः सड़क हादसे में परिवार के 3 लोगों की मौत
पंजाबः सड़क हादसे में परिवार के 3 लोगों की मौत

अमृतसरः अजनाला में सड़क हादसे दौरान तीन लोगों की मौत होने का मामला सामने आया है। जबकि इस हादसे में एक महिला घायल हुई है। बताया जा रहा है कि सभी बाइक पर अजनाला से देर रात तलवंडी नाहर मेला देखने जा रहे थे। इसी दौरान सड़क हादसे में परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है। हालांकि इस दुर्घटना के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि हादसा किस वाहन से हुआ है। घटनास्थल को देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि मोटरसाइकिल को सामने के किसी तेज रफ्तार वाहन ने जबरदस्त टक्कर मारी है।

मोटरसाइकिल का अगला हिस्सा बुरी तरह से चकनाचूर हो चुका है। इतना ही नहीं, मोटरसाइकिल सड़क से 50 मीटर की दूरी पर गिरा मिला। वहीं मरने वालों की चप्पले सड़क से तकरीबन 100 मीटर की दूरी पर थी। पारिवारिक सदस्य मनप्रीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मरने वाले गुज्जरपुरा निवासी हरजिंदर सिंह, हरजिंदर हैप्पी और उसकी साली नेहा है। जबकि घायल काजल को प्राइवेट अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। लेकिन अभी बयान देने या दुर्घटना के बारे में कुछ भी बताने में असमर्थ है। तीनों के शवों को पुलिस ने मॉर्चुरी में रखवा दिया है। 

उधर, पारिवारिक सदस्यों ने अस्पताल पर सही इलाज ना करने के आरोप लगाए हैं। उनका कहना था कि जब उन्हें सूचना मिली तो वह तुरंत अजनाला सिविल अस्पताल पहुंच गए। लेकिन यहां उनके मरीजों का इलाज शुरू ही नहीं किया गया था। शोर मचाया तो इलाज शुरू कर रहे हैं कि बात कही गई। लेकिन अस्पताल में कोई डॉक्टर मौजूद ही नहीं था। हरजिंदर सिंह की सांसें चल रही थी, लेकिन उसने उनके सामने दम तोड़ दिया। यह देख परिवार वालों ने काजल को दूसरे अस्पताल में दाखिल करवाया है।