फगवाड़ा/राजेश कुमारः शहर के फगवाड़ा-लुधियाना जीटी रोड पर ट्राली के क्षतिग्रस्त होने का मामला सामने आया है। दरअसल, तहसील कॉन्प्लेक्स के सामने गन्ने से भरी ट्राली का संतुलन बिगड़ने से वह फ्लाईओवर की रेलिंग पर जा चढ़ी। इस हादसे में ट्रैक्टर के अगले पहिये टूट गए। गनीमत यह रही कि इस हादसे में ट्रैक्टर ट्राली चालक बाल-बाल बच गया।
ट्रैक्टर चालक की पहचान जसपाल पुत्र दलबीर सिंह वासी संगतपुर के रूप में हुई है। जसपाल ने बताया कि वह ट्राली को लेकर खन्ना शुगर मिल पर जा रहा था कि फगवाड़ा-लुधियाना जीटी रोड के फ्लाईओवर पर उसकी ट्रैक्टर ट्राली का सतुंलन बिगड़ गया, जिससे वह रेलिंग पर जा चढ़ी। ट्रैक्टर ट्राली को क्रेन की सहायता से रेलिंग से नीचे उतारा गया।