एनसीबी ने कार से करीब 3.5 करोड़ रुपए का किया गांजा जब्त 

तालाशी दौरान कार में से 95 पैकेट बरामद

एनसीबी ने कार से करीब 3.5 करोड़ रुपए का किया गांजा जब्त 
एनसीबी ने कार से करीब 3.5 करोड़ रुपए का किया गांजा जब्त 

महाराष्ट्रः मुंबई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एनसीबी ने एक अंतर-राज्यीय ड्रग सिंडिकेट गिरोह का भंडाफोड़ किया है। एनसीबी ने सोलापुर-मुंबई राजमार्ग पर एक वाहन में से लगभग 286 किलोग्राम गांजा जब्त किया है, जिसका कीमत करीब 3.5 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। कार की तलाशी के दौरान उसमें छुपाए गये 95 पैकेट मिले।

दो लोगों को किया काबू

एनसीबी के एक अधिकारी ने बताया कि रविवार-सोमवार की रात को मादक पदार्थ विरोधी अभियान के बाद दो लोगों को हिरासत में लिया गया। अधिकारी ने कहा कि एनसीबी को एक अंतर-राज्यीय मादक पदार्थ तस्करी सिंडिकेट के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी, जो की एक बड़ी खेप को मुंबई ले जाने की योजना बना रहा था।

सूचना मिलते ही सभी खुफिया नेटवर्क हरकत में आएः एनसीबी अधिकारी

एनसीबी के अधिकारी ने आगे बताया कि इस बात की सूचना मिलते ही सभी खुफिया नेटवर्क हरकत में आए और एनसीबी के अधिकारियों को एक वाहन के बारे में पता चला, जिसका उपयोग तेलंगाना और आंध्र प्रदेश से भारी मात्रा में गांजा भेजने के लिए किया गया था। 

तलाशी दौरान कार से 95 पैकेट बरामद

सोलापुर-मुंबई राजमार्ग पर दो दिनों के लिए फील्ड ऑपरेशनल टीमों को पूरे प्लानिंग के साथ तैनात किया गया था। रविवार देर रात को एनसीबी की टीम ने दो लोगों को एक संदिग्ध कार के साथ रोका और तलाशी के दौरान कार में 95 पैकेट छिपे मिले। इन पैकेटों से कुल 286 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया और दोनों लोगों को फौरन हिरासत में लिया गया। एनसीबी अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक जांच में एक अंतर-राज्यीय ड्रग सिंडिकेट का पता चला है, जिसके जाल महाराष्ट्र, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश सहित कई राज्यों में फैले हुए हैं।

मामले की जांच जारीः एनसीबी अधिकारी

एनसीबी अधिकारियों ने बताया कि ये गिरोह मुंबई में कम से कम 20 पेडलिंग समूहों को भारी मात्रा में गांजे की आपूर्ति में शामिल था, जो सीधे तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में स्रोत से भारी मात्रा में खरीद कर रहा था। ये गिरोह बदले में उपभोक्ताओं को कम मात्रा में नशीले पदार्थों की आपूर्ति करते थे। अधिकारी ने दावा किया कि मामले की जांच चल रही है।