बंगाणा में 22 अगस्त को होगा किसान बचाओ रैली का आयोजन: देसराज मोदगिल

बंगाणा में 22 अगस्त को होगा किसान बचाओ रैली का आयोजन: देसराज मोदगिल

ऊना/सुशील पंडित: बंगाणा में 22 अगस्त को एक विशाल किसान बचाओ रैली का आयोजन प्रातः 10 बजे आशीर्वाद होटल के प्रांगण में किया जाएगा यह जानकारी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं राष्ट्रीय किसान संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री देशराज मोदगिल ने अपनी प्रेस वक्तव्य में दी। उन्होंने बताया कि इस रैली में प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा रानी प्रतिभा सिंह, और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री और प्रदेश के कई बड़े नेता शिरकत करेंगे।

मोदगिल ने कहा कि इस वक्त किसान बागवान परेशान हैं और सब भारी मुश्किलों का सामना कर रहे हैं वर्तमान सरकार ने किसानों बागबानों की ओर ध्यान ना दे कर इनकी अनदेखी की है

मोदगिल ने बताया कि इस विशाल रैली के माध्यम से किसानों की समस्याओं के बारे में कांग्रेस पार्टी के नेताओं को अवगत कराया जाएगा और किसानों के कई मुद्दों को कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र में शामिल करवाया जाएगा। कुटलैहड़ क्षेत्र के किसानों की सबसे बड़ी मांग गोविंद सागर झील के पानी को किसानों के खेतों तक पहुंचाना है जिसको प्रमुख तौर पर उठाया जाएगा।

इसके अलावा किसानों के कर्जे को माफ करवाना, 60 वर्ष से ऊपर किसानों को ₹5000 पेंशन, किसान के परिवार के सभी सदस्यों का मुफ्त इलाज, सभी फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित होना और इनके लिए खरीद केंद्र  उपलब्ध करवाना, किसानों की फसलों के लिए कारगर बीमा योजना, और इसके अलावा किसानों की कई समस्याएं शामिल हैं देशराज मोदगिल ने किसानों से आह्वान किया है कि भारी संख्या में इस रैली में पहुंचे और अपनी आवाज बुलंद करते हुए इस विशाल रैली को सफल बनाएं।