पंजाब के पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु को बड़ा झटकाः गिरफ्तारी को लेकर दायक की याचिका में नहीं मिली हाईकोर्ट से राहत

पंजाब कांग्रेस के पूर्व पूर्व खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री भारत भूषण आशु को हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है। दरअसल, भारत भूषण आशु की ओर से टेंडर घोटाले के मामले को लेकर दायर याचिका पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान उन्हें हाईकोर्ट से राहत नहीं मिली है।

पंजाब के पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु को बड़ा झटकाः गिरफ्तारी को लेकर दायक की याचिका में नहीं मिली हाईकोर्ट से राहत
पंजाब के पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु को बड़ा झटकाः गिरफ्तारी को लेकर दायक की याचिका में नहीं मिली हाईकोर्ट से राहत

चंडीगढ़ः पंजाब कांग्रेस के पूर्व पूर्व खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री भारत भूषण आशु को हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है। दरअसल, भारत भूषण आशु की ओर से टेंडर घोटाले के मामले को लेकर दायर याचिका पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान उन्हें हाईकोर्ट से राहत नहीं मिली है। बता दें कि भारत भूषण आशु पर टेंडर घोटाले के आरोप लग रहे है। आशु गिरफ्तारी से बचने के लिए पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट पहुंच गए थे। उन्होंने याचिका दायर कर कहा था कि अगर उन्हें गिरफ्तार किया जाता है तो इससे पहले 7 दिन का नोटिस दिया जाए।

2 हजार करोड़ के टेंडर में घोटाले का आरोप

आशु पर फूड एवं सिविल सप्लाई डिपार्टमेंट में 2 हजार करोड़ के टेंडर में घोटाले का आरोप है। इसकी जांच पंजाब विजिलेंस ब्यूरो कर रहा है। आशु  ने हाईकोर्ट में दायर याचिका में कहा कि उनके खिलाफ अगर कोई शिकायत है तो उसकी सही ढंग से जांच की जाए। राजनीतिक बदलाखोरी के मकसद से पंजाब की आप सरकार कार्रवाई न करे।

6 जुलाई को होगी अगली सुनवाई

हाईकोर्ट में आज आशू की याचीका में सुनवाई थी जिसमें आशु को राहत नहीं मिली। अदालत ने अगली तारीख 6 जुलाई नीयत की है। बता दे कि आशु का कहना था कि विजीलेंस यदि कार्रवाई करती है तो कार्रवाई से पहले उन्हें 1 हफ्ते का नोटिस दिया जाए। वहीं जो जांच है उसमें उन्हें शामिल किया जाए। बता दें कि आशु पर छोटे ठेकेदारों ने आरोप लगाए थे कि पंजाब की मंडियों में लेबर और ट्रांसपोर्टेशन के टेंडर में गड़बड़ी की गई। छोटे ठेकेदारों को नजरअंदाज कर 20-25 लोगों को फायदा पहुंचाया गया। इस मामले में विजीलेंस जांच चल रही है।