मुंबईः सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में रिया चक्रवर्ती को क्लीनचिट मिल गई है। हाल ही में CBI ने क्लोजर रिपोर्ट फाइल की है। इसमें कहा गया है कि सुशांत को हत्या के लिए उकसाने जैसे कोई सबूत नहीं मिले हैं। इसके बाद अब जी न्यूज के फाउंडर सुभाष चंद्र ने रिया चक्रवर्ती से लिखित माफी मांगी है। जी के फाउंडर सुभाष चंद्र ने ट्विटर पर लिखा कि सुशांत सिंह राजपूत के मर्डर केस में CBI ने क्लोजर रिपोर्ट फाइल की है। मुझे लगता है ये सबूतों की कमी के आधार पर है। अस्पष्टता की कोई गुंजाइश नहीं है, जिसका अर्थ है कि कोई केस नहीं बनता है।
पीछे पलटकर देखने पर लगता है कि जी न्यूज के एडिटर्स और रिपोर्टर्स (उस समय के) के नेतृत्व में मीडिया ने रिया चक्रवर्ती को आरोपी बनाया है लोगों ने भी जी न्यूज को फॉलो किया। जी न्यूज का मेंटॉर होने के नाते मैंने उन्हें सलाह दी है कि साहस जुटाएं और माफी मांगे। मैं रिया चक्रवर्ती से माफी मांगता हूं, जबकि मेरा इससे कोई लेना देना नहीं था। मैं एक मुख रुद्राक्ष की तरह हूं, बाहर और अंदर एक समान। सच को सच कहो।
आपको बता दें, सुशांत सिंह राजपूत के निधन के करीब डेढ़ महीने बाद 25 जुलाई 2020 को उनके पिता के.के. सिंह ने पटना में शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत में उन्होंने रिया चक्रवर्ती पर सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप लगाए थे। इसी के चलते करीब 27 दिनों तक रिया हिरासत में रही थीं।