बॉलीवुड: यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी विनर एल्विश यादव और उनके परिवार के लिए 17 अगस्त का दिन बहुत मुश्किल रहा है। यूट्यूबर के गुरुग्राम स्थित घर पर सुबह 5:30 से 6 बजे के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग हुई है। सीसीटीवी फुटेज में यह सामने आया है कि 3 अज्ञात बदमाश आए और एल्विश के घर पर करीब 25-30 राउंड फायरिंग करके फरार हो गए।
एल्विश के घर पर हुई फायरिंग की खबर सामने आते ही फैंस के बीच में हड़कंप मच गया। हर कोई यूट्यूबर की सेफ्टी को लेकर परेशान दिखा। घर पर हुए हमले के बाद अब एल्विश यादव का पहला रिएक्शन भी सामने आया है। उन्होंने कहा कि वो बिल्कुल सुरक्षित है।
इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर करते हुए एल्विश ने लिखा कि – ‘आप सभी की गुड विशेज के लिए मैं आभारी हूं मेरा परिवार और हम सभी सुरक्षित और स्वस्थ हैं। आपने जिस तरह हमारे प्रति चिंता दिखाई उसका शुक्रिया’।

एल्विश की इस पोस्ट को देखकर फैंस ने राहत की सांस ली है। हमले के समय एल्विश अपने घर पर नहीं थे वो काम के सिलसिले में बाहर थे मगर उनका पूरा परिवार घर में ही मौजूद था। गौरतलब है कि एल्विश के घर पर हुए हमले की जिम्मेदारी हरियाणा से ताल्लुक रखने वाले गैंगस्टर हिमांशु भाऊ और उसके साथी नीरज फरीदपुरिया ने ली है। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ये दावा भी किया है।
