होशियारपुरः जिले के मुकेरियां इलाके के गांव हजादपुर कोटली में एक ट्रैक्टर ट्राली बनाने वाली फैक्ट्री के मालिक गुरमीत सिंह पर जानलेवा हमला करने की कोशिश की गई। उनके मुताबिक, थार सवार कुछ युवकों ने उन पर पिस्तौल के बल पर हमला किया। उन्होंने भागकर जान बचाई। घटना के बाद उन्होंने पुलिस को मामले की शिकायत दे दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी देते गुरमीत सिंह ने बताया कि उनका गांव हजादपुर में ट्राली बनाने का काम है। फैक्ट्री में लगभग 120 युवक काम करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि कुछ समय पहले उनका श्री हरगोबिंदपुर के 2 युवकों के साथ उनका बीते एक साल से ट्राली को लेकर विवाद था जिसका केस भी हुआ था और राजीनामे में एक ट्राली वापस करने की बात कही थी। इस दौरान यह फैसला हुआ था कि गणमान्य व्यक्तियों की अगुवाई में ट्राली वापस की जाएगी, लेकिन वह अकेले ही ट्राली लेने आए और बद्दतमीजी की गई और गाली-गलोज भी की गई थी।
वहीं आज यही युवक थार में सवार होकर गांव में आए और पहले उन्होंने कुछ देर गांव में रेकी की। जब वह सुबह खाना खाकर काम पर निकला तो उन्हें थार सवार वही युवकों ने उसे घेर लिया और एक युवक ने उसे गोली मारने के लिए कहा। इस दौरान पीड़ित ने भागकर जान बचाई। बाद में आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना के तुरंत बाद उन्होंने इसकी सूचना मुकेरियां पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे थाना मुकेरियां के एसएचओ ने उनका बयान दर्ज किया और इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि हमले में शामिल बदमाशों की पहचान की जा सके।
गुरमीत सिंह ने पुलिस से जल्द ही आरोपियों को पकड़ने और सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है। पुलिस ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तलाशी और जांच तेज कर दी गई है। घटना से गांव में तनाव का माहौल है और लोग पुलिस कार्रवाई का इंतजार कर रहे हैं।