नई दिल्ली : मध्य प्रदेश के खरगोन में 3 युवकों ने प्रेम प्रसंग में रंजिश के चलते अपने साथी युवक की जान ले ली। युवक को जंगल ले जाकर कई बार चाकू घोंपकर की निर्मम हत्या की। हत्या कर शव को नहर में बहा दिया। आरोपियों ने साक्ष्य मिटाने के लिए कार में लगे खून के धब्बे भी धो दिए। पुलिस ने 2 सगे भाइयों सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपियों के कब्जे से 3 मोबाइल, हत्या में इस्तेमाल एक बाइक और एक कार की जब्त की गई है। आरोपियों को पुलिस ने 48 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। प्रेम प्रसंग की रंजिश के कारण 19 साल के गौतम ने अपने भाई और दोस्त के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी।