झज्जरः हरियाणा के झज्जर में गोली चलने की घटना सामने आई है, जहां बेरी में दुजाना थाना के अंतर्गत आने वाले गांव महराणा में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक युवक की पहचान गांव महराणा निवासी मोहित पुत्र संदीप के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि युवक रविवार शाम से घर से लापता था और परिजनों ने इसकी गुमशुदगी की शिकायत दुजाना थाने में दर्ज करवाई थी और परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।
सोमवार सुबह महराणा-छोछी मार्ग पर खेतों में मोहित का शव मिला। मोहित के छाती में गोली लगी हुई है। सूचना मिलने के बाद दुजाना थाना प्रभारी अंकित अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। अभी तक मामले में यह पता नहीं लग पाया है कि गोली किसने और क्यों चलाई है।
पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। दुजाना थाना प्रभारी अंकित ने बताया कि महराणा-छोछी राजवाहे के पास खेतों में युवक का शव मिला है। युवक की हत्या गोली मारकर की गई है। मामले की जांच की जा रही है। युवक रविवार शाम को घर से लापता हुआ था। जिसका थाने में गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज है।