धर्मशालाः भले ही पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन ने मानसून सीजन को मद्देनजर रखते हुए 15 जुलाई से एडवेंचर एक्टिविटीज पर रोक लगाने का फैसला ले रखा हो। लेकिन इसके बावजूद 15 जुलाई से 2 दिन पहले हुए पैराग्लाइडिंग हादसे ने फिर से एडवेंचर एक्टिविटीज पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है। दरअसल, बीते दिन धर्मशाला की इन्द्रू नाग पैराग्लाइडिंग साइट से सूरज नाम के पैराग्लाइडर पायलट ने गुजरात के रहने वाले 27 साल के सतीश राजेश को लेकर उड़ान भरी। इस दौरान थोड़ी ही दूरी पर उसका पैराग्लाइडर क्रैश हो गया।
इस हादसे में सतीश राजेश को गंभीर चोटें आईं जिसे तुरंत जोनल अस्पताल धर्मशाला में भर्ती करवाया गया, गया जहां से उसकी नाजुक हालत को देखते हुए तुरंत टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। वहां पर ईलाज के दौरान सतीश की आज मौत हो गई है। मामले की जानकारी देते हुए एएसपी कांगड़ा हितेश लखनपाल ने बताया कि इस घटना की जानकारी मृतक सैलानी के परिजनों को दे दी गई है।
उन्होंने कहा कि वह जैसे ही यहां पहुंचेंगे तो शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस घटना में कौन दोषी है और कहां कमी है, उसकी गंभीरता से जांच करने के स्थानीय थाना प्रभारी को आदेश दे दिए गए हैं। वहीं पर्यटन विभाग के अधिकारियों को भी इस विषय में पत्र लिखकर जांच की बात कही गई। बता दें कि इस साल जनवरी माह में भी इसी साइट पर कुछ यूं ही हादसा पेश आया था जिसमें भी एक गुजरात के पर्यटक की जान चली गई थी, और घटनाएं आज भी बदस्तूर जारी है।