राजगढ़ः जिले के पचोर में एक्सयूवी 500 कार हाईवे पर डिवाइडर से टकराने के चलते भयानक हादसा होने का मामला सामने आया है। घटना में कार सवार 2 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 लोगों ने शाजापुर जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस दौरान 3 अन्य घायल भी हुए हैं।
जानकारी देते परिजन आयुष दुबे ने बताया कि हमने बुधवार को अयोध्या दर्शन किए। शाम को यूपी के गोंडा जिले के दुबेपुरवा भवानीपुर से 2 कारों में सूरत के लिए निकले थे। रास्ते में हम सभी ने ढाबे पर चाय पी। इसके एक घंटे बाद ही मध्यप्रदेश के राजगढ़ में ड्राइवर को झपकी आ गई, जिससे कार डिवाइडर से टकरा गई। हादसे के बाद दूसरी कार के परिजन अस्पताल पहुंचे।
उन्होंने बताया कि जिस कार का एक्सीडेंट हुआ, उसे भोलेनाथ दुबे चला रहे थे। साथ में उनकी पत्नी पुष्टम दुबे (50), बेटा अनमोल दुबे, बेटी अंशिका दुबे, बहन प्रमिला पांडे, उनका बेटा प्रियांशु पांडे और बड़ी बहन शिवदेवी तिवारी बैठे थे। घटना में अनमोल दुबे (16) और प्रियांशु पांडे (11) की मौके पर ही मौत हो गई। प्रमिला पांडे (55) और शिव देवी तिवारी (45) की मौत शाजापुर जिला अस्पताल में हुई। पुष्टम दुबे, अंशिका दुबे (14) और भोलेनाथ दुबे घायल हैं।
पुलिस ने बताया कि अहमदाबाद जा रहे एक एम्बुलेंस चालक और ट्रक ड्राइवरों ने मिलकर कार का दरवाजा तोड़ा और मृतकों व घायलों को बाहर निकाला। बाद में सूचना पर पचोर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची। घायलों को पचोर अस्पताल पहुंचाया गया। यहां से उन्हें शाजापुर जिला अस्पताल भेज दिया गया। घटना में आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।