नई दिल्लीः रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन अनंत अंबानी की शादी की तैयारी जोर शोर पर है। कई मशहूर कलाकार शादी में एटेंड होने के लिए आ रहे हैं। देश-विदेश से आ रहे है मेहमानों को स्वागत भी अंबानी परिवार खूब शानदार तरीके से कर रहा है। शादी में सेलिब्रिटी का जमावड़ा लगने वाला है। इस बीच WWE रेसलर जॉन सीना भी मुंबई पहुंच गए हैं। जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
The wrestling superstar is in town to attend the highly anticipated wedding of Anant Ambani and Radhika Merchant, set to take place at the NAMCC.#JohnCena #attend #AnantRadhikawedding #Ambanifamily #Today #viralvideo #Explorepage #Encounterindia #Instapost pic.twitter.com/J2BfSGDRCb
— Encounter News (@Encounter_India) July 12, 2024
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें कार में बैठते हुए दिखाई दे रहे हैं। जॉन मुंबई पहुंच गए हैं। उनके लिए यहां कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। बता दें कि आज 12 जुलाई 2024 को जियो वर्ल्ड कनवेंशन सेंटर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट सात फेरे लेकर सदा के लिए एक हो जाएंगे। इतना ही नहीं शादी का ये कार्यक्रम 13 जुलाई और 14 जुलाई को भी जारी रहेगा। अनंत अंबानी और राधिका की शादी में करोड़ो रुपए खर्च किए जा रहे हैं।
जॉन सीना ने अपने करियर का सबसे दिल दहला देने वाला प्रोमो देते हुए कहा, “आज रात मैं आधिकारिक तौर पर WWE से अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर रहा हूं।” WWE क्रिएटिव हेड पॉल ‘ट्रिपल एच’ लेवेस्क ने एक छोटा सा वीडियो क्लिप ट्वीट किया जिसमें वे और सीना बैकस्टेज में गले मिलते हुए दिखाई दे रहे हैं और कैप्शन में उन्होंने लिखा है, ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम।’