73वें बलिदान दिवस और याद किया गया बूथ नंबर 7 & 8 पर
ऊना/ सुशील पंडित: श्यामाप्रसाद मुखर्जी के 73 वें बलिदान दिवस पर आज वार्ड नंबर 7 & 8 मे एक मोहल्ला चौपाल का आयोजन किया गया। राजेश ने बताया कि उपस्थित कार्यकर्ताओं ने श्यामा प्रसाद मुख़र्जी के चित्र पर पुष्पांजलि की गयी। उपस्थित कार्यकर्ताओं क़ो राजेश ने सम्बोधित करते हुए बताया कि मुख़र्जी ने नेहरू की आंतरिक सरकार मे उद्योग मंत्री रहते हुए हिन्दू कोड बिल,मुस्लिम तुष्टिकरण और दो देश, दो विधान, दो प्रधान के विरोध मे इस्तीफा दिया और देश मे राष्ट्रवाद क़ो प्रोत्साहन मिले और लोगों क़ो आत्म सुरक्षा का भाव मिले उस हेतु जनसंघ के माध्यम सें जगह जगह आंदोलन करते हुए कश्मीर मे बिना परमिट प्रवेश किया ओर लगातार संघर्ष करते हुए 23 जून 1953 क़ो रहस्यमई परिस्थिति मे मृत्यु हो गयी। उस वक़्त जनसंघ के लोगों ने उनकी मृत्यु के बाद लगातार आदोलन किया और इस विचार के लिए जन जागरण करते रहे 66 वर्ष बाद वर्ष 5 अगस्त 2019 क़ो मोदी की सरकार ने अनुच्छेद 370 ओर 35A क़ो खत्म कर जम्मू कश्मीर क़ो भारत के अखंड निर्माण मे अग्रणी भूमिका निभाई।
राजेश ने बताया कि मोदी के नेतृत्व मे समृद्ध भारत बनता नज़र आ रहा और 2047 मे विकसित भारत की ओर भारत निरंतरता से बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि इन 11 वर्षों मे मोदी सरकार ने समाज के सभी वर्ग के लोगों क़ो संकल्प से सिद्धि के आधार से आगे बढ़ाया और आज भारत मोदी के नेतृत्व मे विश्व की चौथी अर्थ व्यवस्था बन कर उभरा है।उन्होंने कहा कि 15 करोड़ लोगों क़ो नल से जल मिला है और 5 करोड़ लोगों क़ो पीएम आवास योजना मे मकान मिले और 9 करोड़ किसानों क़ो पीएम सम्मान किसान योजना के तहत सम्मान राशि मिलने से अन्य योजनाओं का लाभ भी श्यामा प्रसाद मुख़र्जी के विचार अनुसार देश क़ो आगे बढ़ाया है।उन्होंने कहा आज समाज क़ो मुख़र्जी के विचार क़ो आत्मसाध और सीखने का प्रयास करें कार्यकर्त्ता और समाजिक समरसता के भाव क़ो भी बढ़ाना होगा।
इस मौके पर भाजपा प्रदेश सचिव एवं बूथ पालक सुमीत शर्मा,बूथ अध्यक्ष विजय साहनी,नरेश भारद्वाज,महिला प्रमुख सीमा दत्ता, मीणा शर्मा,अनीता,युवा प्रमुख सूरज शर्मा,बूथ पालक पीयूष शर्मा,बीएलए साहिल बाली,समाजिक प्रमुख प्रेम कालिया,सतनाम सिंह,भोला प्रसादऔर दर्शन कुमार इत्यादि अन्य कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।