स्पोर्ट्सः वुमन्स वर्ल्ड कप 2025 अब सेमीफाइनल में एंट्री कर चुका है। दूसरा सेमीफाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नवी मुंबई के डी.वाई पाटिल स्टेडियम में 30 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर भारतीय महिला क्रिकेट टीम टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पुख्ता करना चाहेगी। वहीं ऑस्ट्रेलिया 2017 के वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में मिली हार का बदला भारत को टूर्नामेंट से बाहर कर लेना चाहेगी। यदि इंडिया यह मैच जीतती है तो वो तीसरी बार फाइनल में पहुंचेगी।
टीम ने पिछला फाइनल 2017 में खेला था। वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय महिला टीम का रिकॉर्ड मिला-जुला रहा। टीम ने कुल 4 बार सेमीफाइनल में जगह बनाई है। इसमें दो बार जीत हासिल की और 2 बार उसे हार मिली है। यह दोनों जीत पिछले 25 साल में दर्ज की। भारतीय टीम ने इन दोनों सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को हराया था।
महिला वर्ल्ड कप का दूसरा सीजन 1978 में भारत की मेजबानी में हुआ था। अब तक तीन बार (1978, 1997, 2013) महिला वर्ल्ड कप का होस्ट भारत रहा है। हालांकि टीम इंडिया एक भी चैम्पियन नहीं बन सकी।
टीम दो बार (2005, 2017) फाइनल खेल चुकी है। वर्ल्ड कप 2017 में भारतीय महिला टीम रनर-अप रही थी। उसे फाइनल में इंग्लैंड से हार मिली थी। इस बार टीम इंडिया के पास खिताब जीतने का मौका है।
इंडिया ने इस तरह 4 सेमीफाइनल खेले
भारतीय महिला टीम ने पहली बार 1997 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में एंट्री की थी। हालांकि तब प्रमिला भट्ट की कप्तानी में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों शिकस्त मिली थी। यह सेमीफाइनल दिल्ली में खेला गया था। ठीक अगले वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने एक बार फिर शानदार खेल दिखाते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई। इस बार न्यूजीलैंड से टक्कर थी, लेकिन अंजू जैन की कप्तानी वाली भारतीय टीम यह सेमीफाइनल भी जीत नहीं सकी।
अगला वर्ल्ड कप 2004/05 में साउथ अफ्रीका की मेजबानी में खेला गया। इसमें भी भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में जगह बनाई। टीम इंडिया की टक्कर एक बार फिर न्यूजीलैंड से हुई, लेकिन इस बार मिताली राज की कप्तानी में भारतीय टीम पूरी तरह तैयार थी। टीम ने न्यूजीलैंड को 40 रन से हराकर पहली बार फाइनल में जगह बनाई थी। हालांकि खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से हार झेलनी पड़ी थी।
इसके बाद भारतीय महिला टीम ने 2017 वर्ल्ड कप में शानदार खेल दिखाया और चौथी बार सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। इस बार सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से हराकर दूसरी बार फाइनल में एंट्री की थी। मिताली की कप्तानी में भारतीय टीम को इस बार फाइनल में इंग्लैंड से हार मिली थी।
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर के पास एक बार फिर मौका होगा की वो आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2017 के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में किए गए अपने जादूई प्रदर्शन को दोहरा सकें। टीम इंडिया के पास अब महिला वर्ल्ड कप 2025 में एक बार फिर से इतिहास को दोहराने का मौका होगा। हरमनप्रीत की टीम वो करना चाहेगी, जो वो 2017 में कर चुकी है।