खेल: एशिया कप 2025 खत्म होने के बाद अब आईसीसी महिला वनडे कप शुरु होने जा रहा है। यह टूर्नामेंट का 13वां एडिशन है और इस वजह से खास है क्योंकि इस बार प्राइज मनी में अब तक की सबसे ज्यादा बढ़ोतरी की गई है। सिर्फ इतना ही नहीं महिला वर्ल्ड कप की प्राइज मनी अब पुरुषों के वर्ल्ड कप और आईपीएल से भी ज्यादा हो गई है।
चैंपियन बनने वाली टीम के मिलेंगे 20 करोड़
आईसीसी ने यह घोषणा की है कि इस बार महिला वनडे वर्ल्ड कप की प्राइज मनी बढ़ा दी गई है। वर्ल्ड कप की कुल प्राइज मनी 13.88 मिलियन डॉलर होगी। यह पिछले वर्ल्ड कप की तुलना में करीबन 300 प्रतिशत ज्यादा होगी। वहीं जो टीम चैंपियन बनेगी उनके 4.48 मिलियन डॉलर यानी की लगभग 40 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। फाइनल में रनरअप टीम को भी करीबन 20 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।
इस बार सिर्फ जीतने वाली टीम ही नहीं बल्कि सभी टीमों को प्राइज मनी दी जाएगी। सेमीफाइनल तक जो टीम पहुंचेगी उन चारों टीमों को 10-10 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। इसके अलावा जो टीमें ग्रुप स्टेज में कोई भी मैच नहीं जीत पाएंगी उन्हें भी कम से कम 2.5 करोड़ रुपये मिलेंगे। इससे यह साफ हो चुका है कि इस बार कोई भी टीम इस टूर्नामेंट से खाली हाथ वापिस नहीं जाएगी।
2 नवंबर को होगा फाइनल मैच
महिला वर्ल्ड कप 2025 में कुल 8 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं। यह टूर्नामेंट 34 दिनों तक चलेगा और इसमें 31 मैच खेले जाएंगे। फाइनल मुकाबला महिलाओं में 2 नवंबर को होगा। ज्यादातर मैच भारतीय समय के अनुसार, दोपहर 3 बजे से खेले जाएंगे। भारत और श्रीलंका इस टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहे हैं।
मैच में शामिल होंगी ये टीमें
भारत ने मेजबान होने के नाते सीधे तौर पर क्वालिफाई कर लिया है। भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका ने महिला चैंपियनशिप रैंकिंग के आधार पर जगह बना ली है। पाकिस्तान और बांग्लादेश ने लाहौर में हुए क्वालीफायर टूर्नामेंट के जरिए ही वर्ल्ड कप का टिकट हासिल किया है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया में मुकाबला
ऑस्ट्रेलिया की टीम अब तक 7 बार महिला वनडे वर्ल्ड कप का खिताब अपनी नाम कर चुकी है। इसके अलावा वह मौजूदा चैंपियन भी हैं। दूसरी ओर भारत अभी भी खिताब की तलाश कर रहा है। घरेलू सरजमीं पर खेलते हुए भारतीय महिला टीम के पास यह सुनहरा मौका है कि वह ट्रॉफी जीतकर इतिहास अपने नाम कर लें।