मंडी: हिमाचल के मंडी जिला के संधोल की सहायक आयुक्त राजस्व/तहसीलदार ओशिन शर्मा अवैध खनन के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ हैं। वहीं अपने जुदा अंदाज के लिए प्रख्यात एचएएस अधिकारी ओशीन शर्मा का एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। जिसमें लेडी अफसर ओशिन शर्मा ने रात के अंधेरे में बक्कर खड्ड में दबिश देकर अवैध खनन करते दो ट्रैक्टरों को पकड़ा और जुर्माना लगाया। मिली जानकारी के मुताबिक अवैध खनन की गुप्त सूचना मिलने के बाद आधी रात को ओशीन बक्कर खड्ड किनारे पहुंची और वहां पर अवैध खनन करने वालों को कड़ी चेतावनी दी है। एक महिला अधिकारी को आधी रात को देखकर खनन माफिया की हालत पतली हो गई।
बता दें कि संधोल सहायक आयुक्त राजस्व/तहसीलदार का पद संभालने के बाद से ही ओशिन शर्मा अवैध खनन करने वालों के खिलाफ सख्त दिखीं। हाल ही में खनन माफिया पर बड़ी कार्रवाई अमल में लाई थी। घनाला पंचायत के बल्ला गांव के लोगों की शिकायत पर ओशिन शर्मा ने चार ट्रैक्टर खनन करते हुए पकड़े थे और ट्रैक्टर मालिकों को कार्यालय में तलब किया था। इसके बाद दिन में खनन माफिया ने अवैध खनन गतिविधियां बंद कर दीं थीं और रात के अंधेरे में अवैध खनन को अंजाम दे रहा था। इस बात की भनक लगते ही ओशिन शर्मा ने रात को करीब 10 बजे अकेले ही बक्कर खड्ड में दबिश दे दी। खड्ड में ट्रैक्टरों को खनन करते देख उन्होंने पुलिस को मौके पर बुलाया। जानकारी मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। ओशिन शर्मा और पुलिस टीम को आता देखकर चालक ट्रैक्टर लेकर मौके से भागने लगे। दो ट्रैक्टरों को पकड़कर पांच-पांच हजार रुपए का चालान किया गया। इसमें से एक ट्रैक्टर जल शक्ति विभाग की पेयजल योजना के समीप पकड़ा।