विप्रो केयर व हुमाना पिपुल टू पिपुल इंडिया संस्था ने किया सहयोग
बद्दी/ सचिन बैंसल : महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से सुरक्षित मातृत्व एवं बाल स्वास्थ्य परियोजना में गाँव बुरावाला में विशेष आवश्यकता वाले कुपोषित बच्चों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ अधीक्षक एलमा अफरोज व विप्रो केयर कंपनी के प्लांट हैड अंकुश किचलू,सी.एस.आर प्रबंधक मनोज मिश्रा,महिला एवं बाल विकास अधिककारी श्रीमती रक्षा शर्मा,पंचायत प्रधान हंसराज, परियोजना अधिकारी अशोक यादव व आंगनवाड़ी सुपरवाइजर सरोज शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की।
जिला पुलिस अधीक्षक एलमा अफरोज ने कार्य की सराहना करते हुए बताया की स्वस्थ रहने के लिए जंक फूड़ को त्याग करे और सही पोषण को अपनाओ। बीबीएन में चीटा व अन्य नशा से क्षेत्र को मुक्त करना है। इसके लिए लोग पुलिस प्रशासन का साथ दे। उसके बाद विप्रो केयर कंपनी के प्लांट हैड अंकुश किचलू ने बताया की इस शिविर के आयोजन का उद्देश्य शारीरिक व मानसिक रूप से कमजोर बच्चों के स्वास्थ्य मे वृद्धि करना है तथा कोई भी बच्चा कुपोषित व अतिकुपोषित न रहे और हम यहां 30 आंगनवाड़ी को लेकर काम कर रहे है।
महिला एवं बाल विकास विभाग से रक्षा शर्मा ने बताया की समय पर सही पोषण या देखभाल न होने के कारण कुछ बच्चे शारीरिक व मानसिक रूप से कमजोर रह जाते है उनके स्वास्थ्य की देखभाल के लिए ऐसे शिविर का आयोजन बहुत जरुरी है। महिला एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. लविका ने बच्चो की स्वास्थ्य जाँच कर आवश्यक परामर्श दिया व सभी बच्चों को निशुल्क पूर्व पोषक तत्व किट वितरित की गई। महिलाओं तथा बच्चों का स्वास्थ्य जाँच व निशुल्क दवाइयां वितरित की गई व पोषण माह मनाया गया इस अवसर पर आयुर्वेदिक औशधालय की ओर से सभी लोगों की निशुल्क जाँच की गई व औषधि वितरित की गई