नई दिल्ली: आज की दुनिया में अकेले रहने का चलन बढ़ गया है। हालांकि अकेले रहने के अगर कुछ फायदे हैं तो कुछ नुकसान भी हैं। सिंगापुर में रहने वाली एक महिला इसी नुकसान का शिकार हो गई। 31 साल की महिला दरवाज़े का हैंडल खराब होने की वजह से बाथरूम में लॉक हो गई थी। वो अगले 4 दिन तक न सिर्फ अंदर ही बंद रही बल्कि भूख-प्यास से तड़पते हुए मौत का इंतज़ार कर रही थी।
4 दिन तक वो अंदर ही बिना खाना-पानी से तड़पती रहीं। वो वहां से चिल्लाती भी थी, लेकिन अपार्टमेंट से बाहर आवाज़ ही नहीं आ रही थी। जब दूसरे शहर में रहने वाले उसके पैरेंट्स की उससे कई दिन तक बात नहीं हुई और यांग का फोन भी नहीं उठा तो उन्होंने यांग के चचेरे भाई को कॉल करके पता करने के लिए कहा। भाई ने जब देखा कि यांग का दरवाज़ा नहीं खुला तो उसने पुलिस को फोन किया। पुलिस ने दरवाज़ा तोड़कर देखा तो अंदर यांग बंद मिली। वे बताती हैं कि ये उनकी ज़िंदगी की सबसे भयावह घटना थी और उन्हें लग रहा था कि अब वो नहीं बच पाएंगी।