गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां राजनगर एक्सटेंशन की एसजी ग्रैंड सोसायटी में सोसायटी में खेल रहे एक मासूम को कार से कुचल दिया। कार एक महिला चला रही थी। पास में खड़े माली ने किसी तरह बच्चे को कार के नीचे से निकाला। महिला भी कार से उतरी और बच्चे को डांटकर कुछ देर बाद वहां से कार लेकर भाग गई। सूचना पर सोसायटी निवासी इकट्ठा हो गए। उन्होंने महिला के बारे में जानकारी करने का प्रयास किया, लेकिन सोसायटी के सुरक्षा गार्डों ने रजिस्टर में उसकी एंट्री नहीं की थी। ऐसे में सोसायटी निवासियों ने भी हंगामा करते हुए सुरक्षा पर सवाल उठाए और पुलिस को सूचना दी।
खेल रहे बच्चे को कार चालक महिला ने कुचला, डांटकर हो गई फरार, देखें CCTVhttps://t.co/3YbKYFVeeb#Coolie #Divorce #NidhhiAgerwal pic.twitter.com/DOzNxW5KFo
— Encounter India (@Encounter_India) February 26, 2025
घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई और अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। बता दें कि, महिला कथित तौर पर गाजियाबाद के राजेंद्र नगर एक्सटेंशन में एसजी ग्रैंड सोसायटी में आती-जाती है। वीडियो में देखा जा सकता है कि सोसायटी परिसर में बच्चे खेल रहे थे, तभी महिला ने एक बच्चे को कुचल दिया। बच्चा कार के पहिए के नीचे फंस गया, जिसके बाद पीछे से एक आदमी दौड़ता हुआ आया और उसने बच्चे को बाहर निकाला। महिला भी कार से उतरी और बच्चे की तरफ बढ़ी। हालांकि, कुछ ही सेकंड में उसने अपनी कार स्टार्ट की और मौके से भाग गई।
सोसायटी के एओए सदस्य भूपेंद्र नाथ व अन्य निवासियों ने सोसायटी के अंदर सिक्योरिटी अनियमितता और एक महिला द्वारा कार से बच्चे को कुचलकर घायल करने के मामले में तहरीर दी है। शिकायत में बताया गया कि सोसायटी निवासी रोमित त्यागी का बेटा आरुष बैडमिंटन कोर्ट के पास खेल रहा था। इसी दौरान एक कार चालक महिला ने कार से बच्चे के टक्कर मारी और गाड़ी उसके ऊपर चढ़ा दी। हादसे में आरुष गंभीर रूप से घायल हुआ है और उसका निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। आरुष के जांघ की हड्डी और एक पैर में दो फ्रैक्चर हैं। इसके अलावा हाथ की दो अंगुली फट गईं और कंधे में भी चोट आई है। एसीपी नंदग्राम पूनम मिश्रा का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है।
सोसायटी निवासी ने गार्ड की भी वीडियो बनाई। इसमें आरोप है कि जिस महिला ने आरुष के टक्कर मारी उसकी एंट्री सोसायटी के रजिस्टर में नहीं थी। मामला बिगड़ता देख एक व्यक्ति ने महिला की रजिस्टर में एंट्री करने के लिए गार्ड से कहा। इतना ही नहीं एंट्री के समय में बदलाव न दिखाई दे, इसलिए एक पेज फाड़कर दूसरे पेज पर एंट्री करने का कहा, लेकिन गार्ड ने ऐसा नहीं किया। लोगों ने गार्ड का बयान रिकॉर्ड किया है।