नई दिल्ली : महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने की खबर सामने आई है। मृतका की पहचान नेहा बाजपेयी के तौर पर हुई है। महिला के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर मारपीट कर गला घोंटकर हत्या करने का आराेप लगाया है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है। जानकारी के अनुसार नेहा की सास ने उसके मायके में सूचना दी कि सर्दी लगने से नेहा की मौत हुई है।
जिसके बाद नेहा के मायके वाले जब घटनास्थल पहुंचे तो वहां शव के अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी। इस बीच उन्होंने शव को देखा तो नेहा के गले में रस्सी के निशान थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की है। मायके वालों ने आरोप लगाया कि उसकी गला घोंट कर हत्या की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
हमीरपुर जिले के मवईजार गांव निवासी देवेश द्विवेदी ने बताया कि बुआ नेहा दो भाई व दो बहनों में सबसे छोटी थीं। वह बीएड की हुई थी और सीटेट की तैयारी कर रहीं थीं। नेहा के पिता का निधन हो चुका है। घर में मां पुनिया देवी हैं। भतीजे के मुताबिक आठ साल पहले फूफा दुर्गेश बाजपेयी का निधन होने के बाद वह शादी नहीं करना चाहती थीं, लेकिन ससुराल के दबाव में उन्होंने देवर धर्मेंश बाजपेयी से शादी की थी।