मोहालीः यहां के एक पॉर्श इलाके में महिला और युवक द्वारा एक व्यक्ति से उसकी स्कॉर्पियो कार छीनने का मामला सामने आया है। इस दौरान बेखोफ दोनों आरोपियों ने हथियार के बल पर घटना को अंजाम दिया। पीड़ित ने बताया कि कॉलोनी के सिक्योरिटी गार्ड के सामने यह वारदात हो रही थी लेकिन उन्होंने इस दौरान उसकी कोई मदद नहीं की। सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है जिसमें आरोपी उसकी गाड़ी छीनते नजर आते हैं।
जानकारी देते हुए, पीड़ित ने बताया कि वह अपने रिश्तेदारों के किसी फंक्शन में गया हुआ था जहां, से वह देर रात बल्टाना वापस आ रहा था। उन्होंने बताया कि जैसी ही उसने अपनी कॉलोनी के बाहर पहुंचकर गाड़ी बंद की तो गाड़ी के दरवाजे खुल गए। इस दौरान अचानक एक लड़की उसकी गाड़ी में आकर अगली सीट में बैठ गई। मैं जैसे ही कुछ समझ पाता कि इतने में एक युवक भी गाड़ी में घुस गया और उसने किसी अंजान हथियार को मेरी पीठ पर लगाकर मुझे चलने के लिए कहा।
उन्होंने कहा कि मैने पूछा कि आपने जाना कहा है यां फिर आपकी मेरे से कुछ रंजिश है तो उन्होंने कुछ नहीं बताया और बस चलने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि जब मैं गाड़ी चलाने लगा तो महिला ने मेरी आखों में मिर्ची डाल दी और मुझे धक्का देकर बाहर निकालने की कोशिश की। इस दौरान अचानक गाड़ी की चाबी मेरे हाथ में आ गई और मै बाहर गिर गया जिससे वह दोनों भाग गए।
उन्होंने कहा कि सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। उन्होंने कहा कि सारी वारदात निजी समिति के सिक्योरिटी गार्ड के सामने हुई लेकिन उन्होंने इसमें कुछ नहीं किया और मूक दर्शक बनकर सिर्फ देखते रहे। उन्होंने यह भी बताया कि वह दोनों आरोपी नशे की हालत में लग रहे थे और दोनों के मुंह ढके हुए थे। उन्होंने मांग की कि इस तरह की वारदातों पर अंकुश लगना चाहिए और पीसीआर की भी गश्त बढ़ानी चाहिए।