टेक्नोलॉजी: जोहो (Zoho) ने एक नया मैसेजिंग ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप का नाम Arratai है। कंपनी का यह कहना है कि यह लो सस्ते स्मार्टफोन और स्लो इंटरनेट स्पीड वाले एरिया में भी काम करेगा। इस ऐप का फायदा उन सभी को होगा जो रिमोट एरिया या फिर ग्रामीण इलाकों में रहते हैं। जोहो के अराटाई ऐप का मुकाबला व्हाट्सएप्प के साथ होगा। व्हाट्सएप्प दुनियाभर के पॉपुलर मैसेजिंग ऐप्स में से एक है। इसके करीबन 3 अरब मंथली एक्टिव यूजर्स हैं। यह ऐप करीबन 180 देशों में उपलब्ध है परंतु भारत में इसका एक बड़ा यूजरबेस है।
जोहो के अराटाई ऐप में होंगे ये खास फीचर्स
अगर बात जोहो के अराटाई फीचर्स की करें तो यह एक लो बैंडविथ ऑप्टिमाइजेशन पर काम करेगा। इससे इंटरनेट डेटा की खपत कम होगी। आसान शब्दों में अगर देखा जाए तो यदि आपके पास कमजोर या फिर बार-बार डिसकनेक्ट होने वाला नेटवर्क है तो इन इलाकों में अराटाई आसानी से काम कर पाएगा।
लाइटवेट डिजाइन के साथ सस्ते फोन को मिलेगा सपोर्ट
जोहो का यह अराटाई ऐप ऐसे डेवलप किया गया है कि ये फोन की कम मेमोरी को इस्तेमाल करता है। इससे आपकी बैटरी पर भी कम लोड पड़ेगा। ऐसे मे यह स्मार्टफोन लो कंफिग्रेशन को सपोर्ट करता है जिसपर कई बार हैवी ऐप्स क्रैश हो जाते हैं।
सिक्योरिटी की नहीं होगी सुविधा
अराटाई एक मैसेजिंग ऐप है। अभी यह अपनी शुरुआती फेज में है। कंपनी ने इसमें लो बैंडविथ का फीचर शामिल किया है परंतु इसमें अभी तक व्हाट्सएप्प जैसा एंड टू एंड एन्क्रिप्शन की सुविधा नहीं दी। एंड टू एंड एन्क्रिप्शन को सिक्योरिटी के एंगल से बेहतर बताया जाता है। व्हाट्सएप्प के अंदर कई ऐसे फीचर्स भी हैं जो इसे दूसरे से अलग होती है।