टेक्नोलॉजी: सरकार की ओर से जीएसटी की दरों में भारी बदलाव किए गए हैं। इससे अब घरेलू इस्तेमाल वाली चीजों से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स तक की कीमतों में भारी कमी आएगी। नई दरें 22 सितंबर से लागू हो जाएगी और दीवाली की शॉपिंग करते हुए लोग कम हुई कीमतों का फायदा भी उठा पाएंगे। इस फैसले से स्मार्ट टीवी, एसी और डिशवॉशर की कीमतें भी कम हुई है। कुछ लोगों के मन में यहां यह भी सवाल आ रहा है कि क्या अब ऐप्पल और सैमसंग समेत बाकी कंपनियों के स्मार्टफोन भी सस्ते हो जाएंगे।
नहीं सस्ते होंगे स्मार्टफोन
ऐसे में जो लोग यह सोच रहे हैं कि स्मार्टफोन सस्ते होंगे तो अभी के लिए आपको निराश होना पड़ेगा। सरकार के ताजा फैसले के अनुसार, मोबाइल फोन के दामों पर कोई भी असर नहीं होगा। स्मार्टफोन पर पहले भी 18% जीएसटी लगती थी और अब भी यही जारी रहेगी। इसके कारण स्मार्टफोन के दाम फिलहाल अभी तक काम नहीं होंगे हालांकि पहले से ही यह कयास लगाए जा रहे थे कि स्मार्टफोन की कीमतों पर ग्राहकों को कोई राहत नहीं मिलेगी।
इसलिए सस्ते नहीं होंगे स्मार्टफोन
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इंडस्ट्री से जुड़े हुए सूत्रों को यह पहले उम्मीद थी कि स्मार्टफोन के दाम कम नहीं होंगे। उनका यह कहना है कि यदि 12 प्रतिशत स्लैब को लेकर कोई चर्चा होगी तो थोड़ी बहुत उम्मीद जग सकती है परंतु इंडिया सेल्युलर एंड इलेक्ट्रोनिक्स एसोसिएशन की ओर से सरकार से स्मार्टफोन को 5% वाले स्लैब में रखने की मांग की गई थी। उनका कहना था कि फोन अब के समय में जरुरत बन चुके हैं और डिजिटल इंडिया का यह जरुरी हिस्सा हैं। जीएसटी आ जाने से पहले ज्यादातर राज्य मोबाइल फोन्स को एसेंशियल गुड्स की कैटेगरी में रखते थे। जीएसटी आने की शुरुआत में स्मार्टफोन पर 12% टैक्स था जिसको 2020 में बढ़ाकर 18% कर दिया गया था।