मनोरंजन: बिग बॉस-19 में वीकेंड का सैटर्ड वार तो काफी दिलचस्प रहा है। बीते दिन सलमान खान ने अमाल मलिक की सोने पर क्लास लगाई वहीं फरहाना भट्ट और नेहल चुडासमा को उनके इस हफ्ते घर में किए गए व्यवहार को लेकर भी काफी सुनना पड़ा। कुनिका सदानंद के बेटे अयान ने भी शो में शिरकत की और अपनी मां को सपोर्ट किया। कुनिका का बेटा शो में काफी इमोशनल हो गया जिसको देखकर सलमान खान भी इमोशनल हो गए परंतु अब संडे वीकेंड के वार में एक और बड़ा धमाका होने वाला है क्योंकि शो में बिग बॉस 13 की मशहूर कंटेस्टेंट शहनाज गिल शिरकत करने वाली हैं।
Kya Shehnaaz ke surprise se badal sakta hai pura khel? 🫣
Dekhiye #BiggBoss19, Mon-Sun raat 9 baje @JioHotstar aur 10:30 baje #Colors par.#Vaseline #AppyFizz @danubeprop @CitroenIndia#BB #BiggBoss #BB19 #BiggBoss19 @beingsalmankhan @ishehnaaz_gill@iamgauravkhanna… pic.twitter.com/iKsXmOHv6R
— ColorsTV (@ColorsTV) September 6, 2025
मेकर्स ने एक प्रोमो शेयर किया है जिसमें शहनाज सलमान खान के साथ खड़ी हुई नजर आ रही हैं। प्रोमो के साथ कैप्शन लिखा कि – ‘क्या सरप्राइज से बदल सकता है पूरा खेल। प्रोमो में शहनाज गिर बिग बॉस 13 की स्टेज पर एंट्री करती हुई भी दिखी। सलमान खान से शहनाज एक विनती करती हुई भी दिखी जिसको सुनकर दबंग खान हैरान रह गए हैं’।
इस कैप्शन के बाद यह अटकलें लगाई जा रही है कि शहनाज घरवालों को सरप्राइज देने और एक बार फिर बिग बॉस हाउस में जाने की इच्छा पूरी करने के लिए घर में कदम रखेगी। प्रोमो वीडियो में सलमान खान ने कहा कि – ‘आज आपके लिए वाइल्ड सरप्राइज पेश कर रहा हूं। इसी दौरान पीछे से शहनाज गिल आती हैं तो सलमान खान चौंक जाते हैं वह उन्हें इंडिया की शहनाज गिल कहकर बुलाते हैं’। शहनाज गिल थोड़ी इमोशनल हो जाती है और कहती है कि – ‘मैं आपसे एक विनती करने आई हूं मेरा जो सपना है वो पूरा कर दो आप। सलमान खान थोड़ा हिचकते हुए शहनाज से पूछते हैं क्या सपना’? इस पर शहनाज ने इशारों में जवाब दिया। इसके बाद सलमान खान अनाउंस करते हुए दिखे – ‘प्लीज वेलकम इस सीजन का पहला वाइल्ड कार्ड सदस्य’।
अब यहां यह देखना होगा कि सलमान खान शहनाज गिल को बिग बॉस हाउस में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट पेश करने वाले हैं या फिर वह शहनाज के साथ मिलकर घरवालों से प्रैंक कर रहे होंगे। घर का दरवाजा खुलते ही कंटेस्टेंट्स सुपर एक्साइटेड भी दिखे। वहीं शहनाज गिल अपना घर में जाने का दोबारा सपना पूरा करने आई हैं या बात कुछ और है यह तो आज के एपिसोड को देखकर ही पता चलेगा।