टेक्नोलॉजी: एमेजॉन पे (Amazon Pay) अब जल्द ही पेटीएम को टक्कर देने जा रहा है। इसका ऐलान खुद कंपनी ने किया है। एमेजॉन पे ने एक नया पेमेंट इंटरफेस ऐप लॉन्च किया है जिसमें आपको एक जगह पर ही सभी पेमेंट्स के मोड्स मिल जाएंगे। इसके साथ ही आपको एक डैशबोर्ड भी मिलेगा। आप यूपीआई, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, ऐमेजॉन पे बैलेंस और ऐमेजॉन पे लेटर सभी ऑप्शन्स को एक ही जगह पर नजर आएंगे।
पर्सनल रिवॉर्ड्स भी किए गए शामिल
इस नए फीचर्स में कंपनी ने पर्सनलाइज रिवॉर्ड्स भी जोड़े हैं। यह रिवॉर्ड्स हर ट्रांजेक्शन की वैल्यू को मैक्सिमाइज करेंगे। यूजर्स को इसमें एक नया डैशबोर्ड भी मिलेगा। इस डैशबोर्ड की मदद से आप सभी बिल्स को मैनेज कर सकते हैं। यहां पर आपको बिल और सब्सक्रिप्शन सभी की डिटेल्स मिल जाएंगी। इसके साथ ही आपको रिमाइंडर से लेकर ऑटो पेमेंट तक का भी ऑप्शन मिलेगा। इस अपग्रेड के कारण से यूजर्स आसानी से अपने सभी फाइनेंशियल टास्क पूरा कर पाएंगे।
ऐेमेजॉन से ही कर पाएंगे एक्सेस
ऐेमेजॉन पे के इस लेटेस्ट फीचर्स को एक्सेस करने के लिए आपको किसी भी दूसरे ऐप की जरुरत नहीं पड़ेगी। आप इसको ऐमेजॉन ऐप में से ही एक्सेस कर पाएंगे। आप यूपीआई, कार्ड, ऐमेजॉन पे बैलेंस और पे लैटर जैसे सभी फीचर्स को एक ही जगह पर एक्सेस कर पाएंगे। इसके अलावा सभी डेबिट और क्रेडिट कार्ड भी आसानी से मैच किए जा पाएंगे।
ऐसे करें एक्सेस
इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको ऐमेजॉन ऐप पर नजर आ रहे वॉलेट ऑप्शन पर क्लिक करना पड़ेगा। फिर यहां से आपको कई सारे ऑप्शन्स नजर आएंगे। यहीं पर आपको एक डैशबोर्ड भी दिखेगा। इस डैशबोर्ड पर आपको बिल और सब्सक्रिप्शन की डिटेल्स भी मिल जाएंगी। आप रिमाइंडर और ऑटो पे- भी इसको सेट कर सकते हैं।