तमिलनाडुः फुटबॉल मैच हारने पर खिलाड़ियों से बुरी तरह मारपीट करने का मामला सामने आया है। मामला तमिलनाडु के सलेम का है। जिसमें एक टीचर बच्चों को थप्पड़ मारने के साथ उनके बाल खींचता है और फिर लात-घुसे बरसा देता है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला 10 अगस्त का बताया जा रहा है। वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन ने उसे सस्पेंड कर दिया गया है।
मैच हारने पर टीचर ने खिलाड़ियों को मारे थप्पड़ और लात-घुसे#After #losing #match #teacher #Slapped #kicked #players #watch #video #encounternews pic.twitter.com/RYR6FrbqSG
— Encounter India (@Encounter_India) August 12, 2024
स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया था। सलेम के मुख्य शिक्षा अधिकारी (CEO) एम. कबीर ने कहा कि टीचर को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। कोलाथुर के प्राइवेट स्कूल में अन्नामलाई फिजिकल एजुकेशन का टीचर था। अन्नामलाई पिछले 22 साल से स्कूल में काम कर रहा था। वीडियो में उसकी हरकत से स्कूल की इमेज खराब हुई। अन्नामलाई ने अपनी इस हरकत पर स्पष्टीकरण दिया, लेकिन इसे खारिज कर दिया गया।