टेकः WhatsApp अपने यूजर्स के लिए कुछ न कुछ नया करता रहा है, जल्द ही WhatsApp अब एक कमाल का फीचर लाने वाला है। जो यूजर्स मैसेज भेजने पर भी अपना नंबर साझा नहीं करना चाहते, यह उनके लिए कमाल का फीचर होगा। फिलहाल WhatsApp पर किसी को मैसेज करने पर आपके नंबर सामने वाले के साथ शेयर होते हैं, उसे दिखता है कि किस नंबर से मैसेज आया है। लेकिन WhatsApp का नया ‘यूजरनेम’ फीचर बिना नंबर के ही किसी और से जुड़ने का विकल्प देगा।
WABetaInfo ने व्हाट्सएप के बीटा वर्जन 2.25.28.12 में इस नए फीचर की जानकारी दी है। दरअसल, अब तक WhatsApp में चैट करने के लिए फोन नंबर देना जरूरी था, लेकिन इस नए फीचर से आप एक यूनिक यूजरनेम बना सकेंगे। इससे आपकी प्राइवेसी बढ़ेगी और आप आसानी से लोगों से जुड़ सकेंगे। यह फीचर अभी टेस्टिंग फेज में है और जल्द ही सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध हो सकता है।
अभी यह फीचर सभी के लिए शुरू नहीं हुआ, लेकिन ऐप के कोड में प्रोफाइल सेक्शन में एक नया विकल्प दिखा है। इस विकल्प के जरिए यूजर्स अपने पसंदीदा यूजरनेम चुन सकेंगे और उसे रिजर्व कर सकेंगे। इसका मतलब है कि आप पहले से ही अपना पसंदीदा नाम चुन सकते हैं, ताकि जब यह फीचर लाइव हो जाए, तो आपको मनचाहा यूजरनेम मिल जाए।
यूजरनेम में क्या-क्या डाल सकते हैं?
WhatsApp यूजरनेम चुनने के लिए कुछ नियम भी ला रहा है। जैसे- यूजरनेम www से शुरू नहीं हो सकता। यूजरनेम में कम से कम एक अक्षर होना जरूरी है। आप नंबर, अंडरस्कोर (_) और डॉट (.) जैसे कुछ खास कैरेक्टर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका मकसद है कि कोई फर्जी प्रोफाइल न बनाए या ऐसा नाम न चुने, जो किसी वेबसाइट या ब्रांड जैसा लगे।