टेक्नोलॉजी: व्हाट्सएप्प आए दिन अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स लेकर आता रहता है। कंपनी की ओर से नए और जरुरी फीचर्स पर अभी काम भी किया जा रहा है। इसी कड़ी में अब कंपनी एक इस तरह का फीचर टेस्ट कर रही है जिसके जरिए ग्रूप चैट का अनुभव यूजर्स के लिए और भी आसान हो जाएगा। इस नए फीचर को @all और mention everyone करके यूजर्स पूरे ग्रूप को टैग कर पाएंगे।
जरुरी मैसेज नहीं होंगे मिस
नया फीचर @all अभी तक के लिए फिलहाल Whatsapp Beta For Android में ही देखा गया है। इसको कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए गूगल प्ले स्टोर के जरिए रोलआउट किया जा रहा है। पहले इस फीचर को डेवलपमेंट स्टेज में देख गया था लेकिन अब यह Mention Menu के अंदर नजर आ रहा है। इसकी मदद से अब यूजर्स पूरे को ग्रूप को एक साथ अलर्ट कर पाएंगे जिससे कोई भी जरुरी मैसेज मिस नहीं होगा। भले ही किसी मेंबर ने नोटिफिकेशन म्यूट किए हों।
ऐसे काम करेगा फीचर
जब भी किसी ग्रूप चैट में @all का इस्तेमाल किया जाएगा तो इस फीचर से ग्रूप के हर सद्सय को टैग किए बिना हर एक को अलग-अलग मैंशन किए जा पाएंगे। यह फीचर खासतौर पर बड़े ग्रूप्स, टीम्स, कम्युनिटीज और फैमिली ग्रुप्स के लिए फायदेमंद साबित होगा। जहां पर अक्सर कुछ मैसेज नजरअंदाज हो जाते हैं। इस फीचर का मकसद होगा अच्छी ग्रूप कम्यूनिकेशन और जरुरी मैसेज की डिलीवरी को आसान बनाना।
ये लोग कर पाएंगे इस्तेमाल
WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फीचर के इस्तेमाल को लेकर व्हाट्सएप्प ने कुछ सीमाएं भी तय की है। छोटे ग्रूप्स में हर कोई इसका इस्तेमाल कर पाएगा। बड़े ग्रूप्स में सिर्फ ग्रूप एडमिन्स ही यह फीचर इस्तेमाल कर पाएंगे। इस नियम का मुख्य उद्देश्य स्पैम और अनचाही नोटिफिकेशन से बचाव करना है।
जल्द मिलेगा फीचर
फिलहाल अभी यह फीचर बीटा टेस्टर्स के लिए ही मौजूद है। आने वाले हफ्तों में इसे ज्यादा यूजर्स तक पहुंचाया जाएगा। टेस्टिंग पूरी होने के बाद यह फीचर Android और IOS यूजर्स के लिए भी स्टेबल वर्जन में रोलआउट कर दिया जाएगा। इस अपडेट के साथ व्हाट्सएप्प का यही मकसद है कि ग्रुप चैट्स में सुविधा और नियंत्रण दोनों का संतुलन बनाया जा सके और बातचीत आसान हो सके।