टेक्नोलॉजी: व्हाट्सऐप ने एक नया ऐलान किया है। इस ऐलान के बाद अब आईफोन यूजर्स एक ही डिवाइस में मल्टीपल अकाउंट चला पाएंगे। यह अपडेट आईओएस ने जारी किया है। यह अब बीटा वर्ज में भी है और कुछ यूजर्स को इसे टेस्टिंग के लिए भी दे दिया है। नए फीचर की जानकारी व्हाट्सऐप के अपकमिंग फीचर को ट्रैक करने वाले प्लेटफॉर्म WABetainfo के द्वारा दी गई है। इश फीचर का नाम मल्टी अकाउंट रखा है। एंड्रॉयड यूजर्स के पास ये फीचर पहले से ही है।
दो सिम कार्ड होने पर मिलेगा फायदा
काफी लोग ऐसे होते हैं जिनके बाद दो सिमकार्ड यानी मोबाइल नंबर होते हैं जिनमें से एक पर्सनल काम और दूसरा ऑफिस के लिए इस्तेमाल करते है। अभी तक आईफोन यूजर्स एक ही ऐप में दोनों अकाउंट इस्तेमाल नहीं कर पाते थे जिसके कारण उन्हें व्हाट्सऐप बिजनेस ऐप इस्तेमाल करना पड़ता था पर इसमें भी कई तरह की दिक्कतें हो सकती थी।
आईओएस यूजर्स को मिलेगा नया फीचर
ऐसे में अब व्हाट्सऐप ने इसका सॉल्यूशन निकाल लिया। इसी सॉल्यूशन के अंतर्गत ही नया फीचर जारी हुआ है। इसका नाम मल्टी अकाउंट है हालांकि अभी यह टेस्टिंग में है। अभी इसको आईफोन यूजर्स के लिए टेस्ट किया जा रहा है। नए फीचर के अंतर्गत यूजर्स को अकाउंट लिस्ट भी मिलेगी। इसमें वो अपने अकाउंट को एक नंबर से दूसरे नंबर पर स्विच कर पाएंगे। इसके लिए सेटिंग में एक ऑप्शन या फिर फ्रोफाइल आइकन के साथ बटन भी दिया जा सकता है।
दूसरा अकाउंट करना पड़ेगा ऐड
पहले यूजर्स को सेटिंग्स पर जाकर अंदर दिए गए अकाउंट में दूसरा नंबर जोड़ना पड़ेगा। एक बार जब लॉगइन प्रोसेस खत्म हो जाएगा तो उसके बाद यूजर्स आसानी से दोनों अकाउंट बीच में स्विच कर पाएंगे। Wabetainfo ने इइस फीचर की कुछ तस्वीरें भी शेयर की है। इसमें उन्होंने अकाउंड एड करने का तरीका बताया है। इसमें आप वो नंबर्स भी रजिस्टर्ड कर सकते हैं जो इससे पहले व्हाट्सएप के साथ रजिस्टर्ड न किए हों।
सेटिंग और पिन मैसेज होगा अलग
व्हाट्सऐप में आने वाले अब मल्टी अकाउंट के अंतर्गत यूजर्स की पसंद का भी ध्यान रखा जाएगा। हर एक अकाउंट की सेटिंग्स अलग-अलग तरह से होगी। यदि यूजर्स एक से ज्यादा अकाउंट रखेंगे और उनकी सेटिंग्स और पिन्ड मैसेज अलग-अलग हैं तो वह ऐप में अकाउंट बदलने पर सेटिंग्स भी खुद ही बदल जाएगी।
