नई दिल्लीः भारत में कुछ यूजर्स के लिए WhatsApp डाउन होने की खबरें आ रही हैं। कई यूजर्स कनेक्शन से जुड़ी दिक्कतों का सामना कर रहे हैं। हमारी टीम ने भी जांच की और पाया कि नए डिवाइस पर लॉगिन करना संभव नहीं है, क्योंकि बार-बार एरर मैसेज दिखाई दे रहा है। दरअसल, लॉगिन करने की कोशिश के दौरान एक पॉप-अप मैसेज बार-बार दिखाई देता है, जिसमें लिखा होता है – “Can’t link new devices at this time, Try again later.” यानी फिलहाल नए डिवाइस को लिंक करना संभव नहीं है।

अभी तक यह साफ नहीं है कि यह समस्या कितने यूजर्स को प्रभावित कर रही है। हालांकि, यह उम्मीद की जा रही है कि यूजर्स अपनी शिकायतें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर साझा करेंगे। खबर लिखे जाने के समय, Downdetector पोर्टल पर WhatsApp से जुड़ी लगभग 500 रिपोर्ट्स दर्ज की गई थीं। यह पोर्टल रियल-टाइम में अलग-अलग ऑनलाइन सेवाओं की समस्याओं और आउटेज पर नजर रखता है।