टेक्नोलॉजी: व्हाट्सएप्प यूजर्स को एक और जबरदस्त फीचर मिलने वाला है। इसका यूजर्स लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। यह फीचर है इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप जिसमें कैमरा इंटरफेस में एक नया फीचर अपडेट जारी हुआ है। इसमें नाइट मोड का खास फीचर शामिल किया गया है। यह नया बदलाव अभी बीटा वर्जन 2.25.22.2 के अंतर्गत एंड्रॉयड यूजर्स के लिए जारी हुआ है। जल्द ही यह फीचर सभी यूजर्स को उपलब्ध करवा दिया जाएगा।
क्या होता है नाइट मोड फीचर?
व्हाट्सएप्प बेटा इंफो की रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp ने अपना कैमरा और भी ज्यादा स्मार्ट और यूजर- फ्रैंडली बनाने की दिशा में खास कदम उठाया है। इसके जरिए नाइट मोड का नया फीचर आया है जिसमें कम रोशनी या अंधेरे में फोटो खींचने की क्षमता बेहतर बनेगी। यूजर्स को अब साफ-सुथरी और ब्राइट तस्वीरें भी इसमें मिलेगी। यह तस्वीरें व्हाट्सएप्प के कैमरा से ही होगी। अब अच्छी तस्वीरों के लिए किसी थर्ड पार्टी कैमरा ऐप की जरुरत नहीं पड़ेगी।
कैमरे में यह नाइट मोड एक चांद आइकन के तौर पर नजर आएगा। यह उसी समय दिखेगा तब आप किसी डार्क एनवायरनमेंट में कैमरा से तस्वीर लेना चाहते हैं। इस बटन को टैप करने के बाद नाइट मोड ऑन हो जाएगा और इसकी मदद से ली गई तस्वीर आपको ज्यादा डिटेल और क्लैरिटी के साथ नजर आएगी।
ऐसे यूजर्स के लिए फायदेमंद रहेगा फिल्टर
यह जानना यहां जरुरी है कि यह कोई फिल्टर या फिर इमेज इफेक्ट नहीं है। व्हाट्सएप्प ने सिर्फ एक सॉफ्टवेयर बेस्ड में सुधार किया है। यह फीचर आपके एक्सपोजर को बैलेंस करेगा। नॉइज कम करेगा और ब्राइटनेस बढ़ेगी इससे तस्वीर और भी प्रोफेशनल दिखेगी। यह फीचर ऐसे लोगों के लिए फायदेमंद रहेगा जो देर रात स्टेटस डालते हैं या इनडोर कम लाइटिंग में तस्वीरें लेना पसंद करते हैं।
यूजर्स कर पाएंगे कंट्रोल
व्हाट्सएप्प ने इस फीचर को अभी ऑटोमैटिक नहीं बनाया है। यूजर्स को मैन्युअली इस आइकन पर टैप करके नाइट मोड एक्टिव करना पड़ेगा। उसी समय यह मोड एक्टिव होगा। इससे यूजर्स को यह सुविधा मिलेगी कि वो जब चाहें इसका इस्तेमाल करें। यदि उनको इस फीचर की जरुरत नहीं है तो वो नॉर्मल तस्वीर भी ले पाएंगे।
आगे की यह है प्लानिंग
इससे पहले व्हाट्सए्पप ने कैमरा इंटरफेस में यूजर्स के लिए इफेक्ट्स और फिल्टर्स भी जोड़ दिए थे पंरतु नाइट मोड जैसी जरुरी सुविधा सिर्फ कैमरे की क्वालिटी को नया स्तर देगी। इससे आने वाले हफ्तों में यह अपडेट और ज्यादा यूजर्स तक पहुंचेगी।