टेकः भारत सरकार की साइबर सुरक्षा एजेंसी CERT-in ने iPhone और iPad इस्तेमाल करने वालों के लिए एक बेहद जरूरी एडवाइजरी जारी की है। इसमें iPhone के iOS और iPad के iPadOS में मौजूद खतरनाक खामियों को लेकर यूजर्स को चेताया गया है। CERT-in का कहना है कि इन खामियों का इस्तेमाल साइबर अपराधियों के द्वारा फोन को हैक करने, डेटा चुराने और फोन को पूरी तरह से क्रैश करने के लिए किया जा रहा है।
एडवाइजरी में बताया है कि जो iPhone या iPad यूजर्स iOS 18.3 या उससे पहले के वर्जन पर अपना फोन चला रहे हैं वह साइबर अपराधियों के लिए सबसे आसान शिकार हैं। CERT-in के अनुसार iPad डिवाइसेज में यह खतरा iPadOS 17.7.3 या 18.3 से पुराने वर्जन चल रहे डिवाइसेज को है। वहीं कुछ iPhone औक iPad की लिस्ट भी जारी की गई है, जिन पर साइबर अटैक का खतरा बहुत ज्यादा है। इस लिस्ट में iPhone XS और और उसके बाद के मॉडल, iPad Pro 2nd Gen और उसके लॉन्च हुए मॉडल, iPad 6th Gen और उसके बाद आए मॉडल, iPad Air 3rd Gen और उससे पहले के मॉडस, iPad mini 5th Gen और उसके बाद लॉन्च हुए मॉडल शामिल हैं।
CERT-in के अनुसार इन iPhone और iPad मॉडल्स पर साइबर अटैक के जरिए इनका डेटा चुराया जा सकता है। इसके अलावा इन डिवाइसेज पर साइबर अटैक करने वाले कोई मालवेयर इंस्टॉल करके पूरे डिवाइस को दूर से ही एक्सेस कर सकते हैं। इससे डिवाइस पर इस्तेमाल होने वाली फोन बैंकिंग भी खरते में आ जाती है। इसके अलावा अटैक करने वाले चाहें, तो इन डिवाइसेज को पूरी तरह से डेड भी कर सकते हैं।
अगर आपका iPhone या iPad पुराने वर्जन पर काम कर रहा है, तो उसे तुरंत नए iOS वर्जन पर अपडेट करने की सलाह दी गई है। इसके अलावा Apple समय-समय पर सिक्योरिटी अपडेट्स भी लॉन्च करता है। इन अपडेट्स को नजरअंदाज न करें और इन्हें तुरंत अप्लाई करें।