ऊना/सुशील पंडित: हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में प्राकृतिक आपदा से हुई भारी तबाही से पीड़ितों की मदद करते हुए सोमवार को हरोली क्षेत्र के गांव बढ़ेड़ा से राशन की गाड़ी रवाना की है । गांव के ग्रामीणों ने आपदा प्रभावित क्षेत्र सराज के लिए प्रभावितों को राहत सामग्री भेजी है ।
समाजसेवी अनिल कटवाल व देसराज राणा ने बताया कि गांव के ग्रामीणों ने मंडी के सराज क्षेत्र के लिए मूलभूत सुविधाओं से लैस करके गाड़ी भेजी है। बाढ़ से पीड़ित लोगों की सहायता के लिए गद्दे, 117 राशन किट्टें, कम्बल और रसोई का उपयोग सामान इत्यादि सामग्री भेजी है। उन्होंने लोगों से भी आपदा प्रभावित लोगों की सहायता के लिए अपील की है। इस अवसर शाम लाल, विजय कुमार, राजेश कुमार, कुलभूषण, सुखदेव, विनोद ठाकुर , कर्ण समेत युवा मंडल के लोग मौजूद रहे।