चंडीगढ़: पंजाब पुलिस द्वारा हरियाणा-पंजाब के शंभू बॉर्डर पर की गई कार्रवाई की वीडियो सामने आई है। इस ऑपरेशन का नेतृत्व कर रहे DIG Mandeep Singh Sidhu ने धरने पर बैठे किसानो को दो टूक सुनाते हुए कहा कि बॉर्डर को खोलना लाजमी है। पिछले 13 महीनो मे पंजाब पुलिस ने किसानो के आंदोलन का पूरा सहयोग किया। यदि किसी किसान को अपने बच्चो पर कार्रवाई करवानी है तो वह आगे आये।
DIG Sidhu ने किसानो से अपील करते हुए आगे कहा कि बॉर्डर पर जो धरना और जाम लगा है। उसे पूरी तरह से खाली करना होगा क्योंकि पुलिस को ऊपर से आदेश मिले हैं इसलिए भलाई इसी में है कि सबको पीछे हट जाना चाहिए। क्योंकि पुलिसवालों में पंजाब के बेटे-बेटियां भी हैं इसलिए पुलिस विनती करती हैं कि बॉर्डर को खाली कर दिया जाये।
इस समय बॉर्डर पर 3000 मुलाजिम तैनात है। पुलिस फाॅर्स से उलझने की कोशिश करके अपने बच्चो का नुकसान न करवाए। बॉर्डर किसी भी हालात मे खली होगा। अब इसमें कोई भी किंतु परंतु नहीं है।