लुधियानाः महानगर के बस स्टेंड नजदीक होटल लीफ में एक किशोर को नंगा करके अश्लील वीडियो बनाने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी थे अनुसार तीन युवकों ने यह वीडियो बनाई है और किशोर के साथ मारपीट करते समय उसके बाल खोल दिए।
पीड़ित किशोर के पिता ने थाना डिवीजन नंबर 5 में तीनों आरोपियों के खिलाफ शिकायत में बताया कि उनके बेटे की आयु करीब 16 साल है। बेटा अपने दोस्त हीरा सिंह, अभिजीत उर्फ अभी और जस्सी के साथ कपड़े लेने के लिए लुधियाना के चौड़ा बाजार गया था। रात होने के कारण बस स्टेंड के पास होटल लीफ में कमरा लिया। रात को उनके बेटे के साथ तीनों युवकों ने अश्लील हरकतें की। उसका कछहरा उतारा गया और उसके केसों की बेअदबी की गई। उनके बेटे को नंगा करके तीनों युवकों ने वीडियो बनाई।
थाना पांच की पुलिस ने बीएनएस की धारा 298,351,3(5) के तहत आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर एक आरोपी अभिजीत राए को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और दो फरार चल रहे है।