पटना। बिहार के पूर्व सीएम रहे लालू प्रसाद ने पार्टी स्थापना दिवस पर भाजपा सरकार को लेकर बड़ी बयान बाजी की है। पार्टी के स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली में मोदी सरकार बहुत कमजोर है। आने वाले कुछ महिनों तक ये सरकार गिर सकती है। इसको देखते हुए सभी पार्टी कार्यकर्ता चुनाव के लिए तैयार रहें क्योंकि चुनाव कभी भी हो सकते हैं।
प्रसाद ने कहा, “हम काफी समय से बिहार विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी रहे हैं। और कई अन्य पार्टियों के विपरीत हमने कभी विचारधारा से समझौता नहीं किया।” उन्होंने यह टिप्पणी उस समय की जब एनडीए के अधिकांश नेता भाजपा के एक समारोह में थे, जहां बिहार से नए शामिल किए गए केंद्रीय मंत्रियों को सम्मानित किया गया।
इसके बाद तेजस्वी यादव ने बीजेपी और नीतीश कुमार निशाना साधते हुए कहा कि सत्ता के लालच में जेडीयू ने अपनी विचारधारा से समझौता कर लिया। आरजेडी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जिसने न तो समझौता किया और न ही बीजेपी के सामने झुकी। जिससे आने वाले समय में और मेहनत करने की जरूरत है।
तेजस्वी ने कहा, 17 दिनों में 12 पुलों का गिरना कोई मामली बात नहीं
बिहार में लगातार गिर रहे पुल मामले पर बोलते हुए तेजस्वी ने कहा कि बिहार में डबल इंजन का अद्भुत खेल है, एक इंजन भ्रष्टाचार में लगा हुआ है और एक इंजन अपराध में लगा हुआ है। 17 दिनों में 12 पुलों का गिरना कोई सामान्य घटना नहीं है। यह भ्रष्टाचार को साफ दर्शाता है। राज्य में लगातार भ्रष्टाचार देखने को मिल रहा है। बिहार में लगातार अपराध की घटनाएं हो रही हैं। जिस पर काबू पाने में डबल इंजन की सरकार फेल हो चुकी है।