नई दिल्लीः बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता प्रेम चोपड़ा को अचानक लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि 90 साल के एक्टर को हार्ट से जुड़ी समस्या के कारण एडमिट किया गया है। हालांकि इस समय वो खतरे से बाहर हैं। उन्हें 2 से 3 दिन में छुट्टी दे दी जाएगी।
प्रेम चोपड़ा की सोमवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई।इसके बाद उन्हें मुंबई के बांद्रा स्थित लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं प्रेम चोपड़ा की सेहत को लेकर उनके दामाद और एक्टर विकास भल्ला ने बताया कि ‘एहतियात के तौर पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत ठीक है तथा कुछ दिनों में उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी।