ऊना/सुशील पंडित: वशिष्ट पब्लिक स्कूल, ऊना के मेधावी छात्र आर्यमन जोशी ने राष्ट्रीय होटल प्रबंधन एवं खान-पान प्रौद्योगिकी परिषद (NCHMCT ) की अखिल भारतीय स्तर की प्रवेश परीक्षा में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है। देशभर में कुल 220 सीटों के लिए आयोजित इस परीक्षा में सफलता प्राप्त कर आर्यमन ने भारत के प्रतिष्ठित संस्थानों में शुमार इंस्टिट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट (IHM) पूसा, नई दिल्ली में अपना स्थान सुनिश्चित किया है।
आर्यमन के पिता नवीन जोशी एवं माता शुभलता जोशी ने इस उपलब्धि पर अत्यंत गर्व व्यक्त किया और विद्यालय एवं शिक्षकों का विशेष धन्यवाद किया। IHM पूसा में आर्यमन की कक्षाएं 28 जुलाई 2025 से आरंभ होंगी।विद्यालय के प्रधानाचार्य दीपक कौशल ने कहा, “आर्यमन की यह सफलता न केवल विद्यालय बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत, मार्गदर्शन और अनुशासन के साथ कोई भी छात्र राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना सकता है।”
विद्यालय के प्रबंध निदेशक अनुज वशिष्ट ने बधाई देते हुए कहा,”आर्यमन की यह उपलब्धि विद्यालय की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, करियर ओरिएंटेड मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग का परिणाम है। हम आर्यमन के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।” वशिष्ट पब्लिक स्कूल परिवार की ओर से आर्यमन को ढेरों शुभकामनाएँ एवं भविष्य की यात्रा के लिए मंगलकामनाएँ।