होशियारपुरः मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई पर वकील द्वारा जूता फेंकने का मामला तूल पकड़ने लगा है। इस घटना के बाद देश भर के विभिन्न संगठनों में रोष देखने को मिल रहा है। वहीं इस संबंध में आज होशियारपुर के विभिन्न संगठनों ने भी इस घटना की कड़ी निंदा की और आरएसएस व भाजपा का पुतला फूंका गया।
संगठनों के नेताओं ने कहा कि अगर इस जगह पर सामान्य वर्ग का सीजीआई होता, तो अगर किसी दलित या अन्य अल्पसंख्यक ने ऐसी घटना को अंजाम देने की कोशिश की होती, तो अब तक उस पर रासुका लगा दी गई होती, लेकिन आश्चर्यजनक है कि इस घटना को अंजाम देने वाले वकील के खिलाफ अब तक कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई है।
उन्होंने कहा कि यह कोई पहली घटना नहीं है, पहले भी कई बार दलित समाज के लोगों को निंदा सहनी पड़ी है। भाजपा हमेशा ही दलितों को निचा दिखाना चाहती है, जो बहुत ही गलत है। इसी के चलते मोहन भागवत का पुतला फूंक प्रदर्शन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज सभी लोगों को जागृित होकर इस तरह की घटना पर कड़ा संज्ञान लेना चाहिए।