जालंधर (ENS): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द्वारा अमृतसर और श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा को जोड़ने वाली नई वंदे भारत एक्सप्रेस सेवा को वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर ट्रेन की शुरुआत कर दी है। सप्ताह में 6 दिन चलने वाली यह ट्रेन तीर्थयात्रियों और पर्यटकों के लिए कनेक्टिविटी को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाएगी। कटड़ा से चलकर जालंधर होते अमृतसर जाने वाली वंदे भारत (02406) ट्रेन जालंधर स्टेशन पर पहुंची।
इस दौरान पंजाब बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ट्रेन मे सवार होकर जालंधर पहुंचे। जहा से ट्रैन को हरी झंडी सुशिल रिंकू और बीजेपी के अन्य सीनियर नेताओ ने दी। इस मौके पर श्रद्धालुओं में ट्रेन को लेकर खुशी देखी गई।
बता दें कि रेगुलर ट्रेन 11 अगस्त से शुरू होगी। करीब 5 घंटे में यात्री अमृतसर से कटड़ा पहुंच जाएंगे। रेगुलर बंदे भारत ट्रेन (26406) 11 तारीख को सुबह 6:40 बजे कटड़ा से चलेगी और 11:01 बजे जालंधर सिटी स्टेशन पहुंचेगी। यहां दो मिनट का ठहराव होगा। इसी तरह अमृतसर से कटड़ा जाने वाले ट्रेन (26405) शाम 5:31 बजे जालंधर पहुंचेगी और दो मिनट बाद आगे रवाना हो जाएगी।