जम्मूः कटरा और आसपास के इलाकों में सीजन की पहली बारिश और बर्फबारी शुरू हो गई है। दरअसल, जम्मू-कश्मीर में बीते 24 घंटों के दौरान मौसम ने अचानक करवट ली। जिससे प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवाओं, भारी बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी दर्ज की गई। बर्फबारी के चलते श्री माता वैष्णो देवी मार्ग को यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रास्ता बंद कर दिया गया है। श्रद्धालुओं को सुरक्षा कारणों के चलते कटरा में ही रोक दिया गया है।
लगातार बारिश और कटरा में चल रही तेज हवाओं के कारण श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने फैसला लिया गया। वहीं पत्नी टाप, नथाटाप, सनासर आदि में भारी बर्फबारी दर्ज की गई। वहीं प्रशासन का कहना है कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है और मौसम साफ होते ही यात्रा को पुनः सुचारू रूप से शुरू किया जाएगा। बता दें कि बीती रात से ही त्रिकुट पर्वत और माता के दरबार में हो रही बर्फबारी ने पूरे नजारे को मनमोहक और अलौकिक बना दिया है।
मौसम विभाग ने पीर-पंचाल रेंज, चिनाब वेली और दक्षिण कश्मीर के कुछ जिलों में तेज हवाओं, ओलावृष्टि तथा भारी बारिश, बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया है।संवेदनशील क्षेत्रों में भूस्खलन की आशंका जताई गई है। प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने और आवश्यक न हो तो यात्रा से बचने की सलाह दी है। वहींए किसानों को इस अवधि के दौरान कृषि कार्य स्थगित रखने की हिदायत दी गई है। मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के अनुसार 23 डोडा, किश्तवाड़, भद्रवाह, पीर-पंचाल क्षेत्र और दक्षिण कश्मीर के कुछ जिलों में आज शाम तक हल्की से मध्यम बारिश व बर्फबारी के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश, बर्फबारी की संभावना है।
इसके बाद मौसम में सुधार के आसार हैं। 24-25 जनवरी को छिटपुट स्थानों पर हल्की बारिश या बर्फबारी हो सकती है। 26-27 जनवरी को अधिकतर स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश, बर्फबारी की संभावना है जबकि 26 जनवरी की रात से 27 जनवरी तक कुछ इलाकों में मध्यम से भारी बर्फबारी, गरज-चमक और तेज हवाएं चल सकती हैं।28 से 31 जनवरी मौसम आंशिक रूप से साफ रहने की संभावना है।