आगराः अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड वेंस आगरा पहुंच गए हैं। पत्नी उषा, दोनों बेटे विवेक, इवान और बेटी मीराबेल भी उनके साथ हैं। वे एयरपोर्ट से सीधे ताजमहल पहुंचे। वेंस करीब 2.45 घंटे आगरा में रहेंगे। वेंस का पूरा परिवार भारतीय रंग में नजर आ रहा है। दोनों बेटे एक जैसे ट्रेडिशनल कुर्ता-पैजामा पहने हुए हैं। एयरपोर्ट पर सीएम योगी ने गुलदस्ता देकर वेंस का स्वागत किया। वेंस के स्वागत के लिए 8 स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम होने थे, लेकिन पहलगाम आतंकी हमले के बाद ये कार्यक्रम रद्द कर दिए गए।
वेंस फैमिली को देखने के लिए आगरा में सड़कों के दोनों ओर हजारों लोग जुटे हैं। हालांकि, सुरक्षा कारणों से पुलिस ने अधिक भीड़ एकत्र नहीं होने दी। जिन रास्तों से वेंस का काफिला गुजरना था, उन्हें पूरी तरह से खाली कराया गया। वेंस फैमिली के दौरे को देखते आगरा में हाईअलर्ट है। 20 आईपीएस और 3500 पुलिसकर्मी सुरक्षा में लगाए गए हैं।