नई दिल्लीः अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस परिवार सहित 4 दिवसीय भारत दौरे पर हैं। आज वह पत्नी उषा, बच्चों इवान, विवेक और मीराबेल के साथ दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर पहुंचे हैं। उपराष्ट्रपति बनने के बाद यह जेडी वेंस का पहला आधिकारिक भारत दौरा है। वेंस का प्लेन सुबह 9:45 बजे दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर उतरा। यहां केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उन्हें रिसीव किया। एयरपोर्ट पर ही उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। वेंस, उनकी पत्नी और बच्चों के सामने कलाकारों ने पारंपरिक नृत्य पेश किया।
प्रधानमंत्री मोदी आज शाम वेंस और उनके परिवार के लिए डिनर होस्ट करेंगे। वेंस विदेश मंत्री एस जयशंकर, NSA अजित डोभाल, विदेश सचिव विक्रम मिस्री और अमेरिका में भारतीय राजदूत विनय मोहन क्वात्रा से भी मुलाकात करेंगे।
वेंस के 4 दिवसीय दौरे का शेड्यूल
आपको बता दें, इसके बाद वेंस पीएम मोदी के साथ डिनर के बाद 9 बजे जयपुर रवाना होंगे और 9ः30 बजे वहां पहुंचेंगे। इसके बाद वे रामबाग पैलेस होटल में रुकेंगे जहां, वे परिवार के साथ शादी में शामिल होंगे। इसके बाद 22 अप्रैल को सुबह 9 बजे वह आमेर फोर्ट देखने जाएंगे। इसी के साथ वह जंतर-मंतर भी घूमेंगे। इसके बाद वह दोपहर 1 बजे राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में बिजनेस समिट को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाम को राज्यपाल हरिभाऊ बांगड़े और सीएम भजन लाल से मुलाकात करेंगे।
23 अप्रैल को सुबह 9 बजे वह आगरा रवाना होंगे और ताज महल देखने जाएंगे। इस दौरान 12 बजे से पहले ताजमहल में आम जनता के आने पर रोक होगी। इसके बाद वह दोपहर 2 बजे के बाद जयपुर लौटेंगे। 24 अप्रैल सुबह 6ः30 बजे वह रवाना होंगे।
हथिनी पुष्पा और चंदा देंगी आशीर्वाद
22 अप्रैल को 433 साल पुराने आमेर महल के सूरजपोल स्थित जलेब चौक में उनका स्वागत गहनों से लदी हथिनी पुष्पा और चंदा करेंगी। पुष्पा और चंदा को इस दौरान 350 साल पुराने 62 लाख रुपए कीमत के गहनों से सजाया जाएगा। दोनों हथिनियां उन्हें फूल माला पहनाकर वेंस और उसके परिवार को आशीर्वाद भी देंगी।