नई दिल्ली: नेपाल में इन दिनों Genz के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। ऐसे में पोखरा से एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक भारतीय महिला ने भारत सरकार सी मदद की गुहार लगाई है। उपासना गिल नाम की इस महिला ने यह दावा किया है कि प्रदर्शनकारियों ने उस होटल में भी आग लगा दी है जहां पर वह रुकी हुई थी। वह इस दौरान एक स्पा में थी और बाद में लाठी-डंडे लेकर एक भीड़ उसके पीछे दौड़ी और उसे अपनी जान बचाने के लिए भागना पड़ा।
वीडियो में सुनाई आपबीती
उपासना ने आगे बताया है कि वह वॉलीबॉल लीग की मेजबानी करने के लिए नेपाल में आई थी। वीडियो में उन्होंने कहा कि – ‘मेरा नाम उपासना गिल है और यह वीडियो मैं प्रफुल्ल गर्ग को भेज रही हूं। मैं भारतीय दूतावास से यह अनुरोध करती हूं कि कृप्या हमारी मदद करें जो भी हमारी मदद कर सकते हैं कृप्या मदद करें। मैं नेपाल के पोखरा में फंसी हुई हूं मैं यहां वॉलीबॉल लीग की मेजबानी करने के लिए आई थी और जिस होटल में मैं ठहरी थी वह जलकर खाक हो चुका है। मेरा सारा सामान कमरे में था और पूरे होटल में आग लग गई है मैं स्पा में थी और लोग मेरे पीछे बड़ी-बड़ी लाठियां लेकर दौड़ रहे थे और मैं मुश्किल से अपनी जान बचाकर भाग पाई हूं’।
भारतीय दूतावास का आया बयान
इस बीच काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास ने नेपाल में अपने सभी नागरिकों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। उन्होंने कहा कि जब तक स्थित सही न हो जाए वे नेपाल की यात्रा स्थगित कर दें। भारतीय दूतावास किसी भी आपात स्थिति या सहायता की जरुरत वाले लोगों के लिए आपातकालीन नंबर भी जारी करवाता है।
एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए भारतीय दूतावास ने लिखा है कि – ‘नेपाल में सभी भारतीय नागरिकों ने यह अनुरोध है कि वो किसी भी आपात स्थिति या सहायता की जरुरत होने पर संपर्क के लिए भारतीय दूतावास काठमांडू के निम्नलिखित नंबर पर ध्यान दें। 977-9808602881, 977-98103261341’